जाम से कराह रहा है रघुनाथपुर, कुम्भकर्णी नींद में सोया है  प्रशासन

जाम से कराह रहा है रघुनाथपुर, कुम्भकर्णी नींद में सोया है  प्रशासन

बड़ा हादसा होने के इंतजार में है सुशासन बाबू की प्रशासन.

लोक शिकायत में सीओ ने ठहराया पुलिस को दुबारा अतिक्रमण होने/जाम लगने का जिम्मेवार

दो विभागों के चक्कर मे फंसे राहगीर, वाहन चालक व जाम में फंसने वाले लोग

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिले का रघुनाथपुर बाजार/स्टेट हाइवे अतिक्रमण का शिकार होने की वजह से आएदिन/प्रतिदिन महाजाम से कराह रहा है.जिसकी दर्द सुनने वाला कोई नही है.कारण की सभी सक्षम बाबू एसी की ठंडी हवाओं से बाहर नही निकलना चाह रहे हैं।यू कहे तो सुशासन बाबू की प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है।

बाजार के अत्यधिक दुकानदारों द्वारा दुकान सड़क के किनारे तक लेकर चले आए हैं जिसकारण फुटपाथ पूरी तरह से गायब हो गया है.बाजार में एक बड़ी गाड़ी के घुस जाने पर महाजाम लग जाता है ये सिलसिला प्रतिदिन और दिनभर चलता है।कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

रघुनाथपुर निवासी सह पत्रकार प्रसेनजीत चौरसिया द्वारा अतिक्रमण की शिकायत लोक शिकायत में करने पर 29 अप्रैल 2022 को अनुमंडलीय लोक शिकायत कोषांग में अंचल कार्यालय ने यह जबाब दाखिल किया है कि पिछले दिनों रघुनाथपुर बाजार/स्टेट हाइवे को थानाध्यक्ष रघुनाथपुर की मौजूदगी में अतिक्रमणमुक्त कराकर एवं सीडी बनाकर दे दी गई है.

बताते चले की एक बार हटाए गए अतिक्रमण पर दुबारा अतिक्रमण होता है तो उसकी जिम्मेदारी/जबाबदेही सम्बंधित थाना की होती है ।इस बाबत अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी ने सम्बंधित थानाध्यक्ष से जांच रिपोर्ट की मांग की हैं.अगली सुनवाई 23 मई 2022 को की जाएगी।

ए नीतीश बाबू अब आप अपने मुंह से बिहार में सुशासन राज शब्द का इस्तेमाल न ही करे तो बेहतर होगा.काहे की आपही के पदाधिकारी सुशासन राज को बदनाम करने पर तुले हुए हैं।क्योकि रघुनाथपुर में विभागों के चक्कर मे पैदल राहगीर व अन्य छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डालकर चल रहे है।

यह भी पढ़े

स्किल से ही जीवन में आएगी समृद्धि: सीए हिमांशु कुमार

रघुनाथपुर   के पूर्व मुखिया गोपाल सिंह के शिक्षक पुत्र के  नियोजन को वर्तमान मुखिया ने किया रद्द,  स्कूल में आने पर लगाई रोक

सीवान में रेलवे ट्रैक के किनारे दो युवकों का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्‍या का  आरोप 

बड़हरिया में प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

सीवान में  दुष्कर्मी को न्यायालय ने दिया सश्रम आजीवन कारावास

Leave a Reply

error: Content is protected !!