Raghunathpur:मोसाद संगठन  द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Raghunathpur:मोसाद संगठन  द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

मोसाद संगठन के नाम का पोस्टर लगाकर दो रावण व चार स्पोर्टरों कुल छह कौसड निवासियों को जान से मारने का दिया गया था धमकी

चौथे क्रमांक वाले रावण के सपोर्टर विजय सिंह को जान से मारने का किया जा चुका है असफल प्रयास

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान  जिले  के  रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कौसड गांव में पिछले महीनों एक पोस्टर चिपकाकर गांव के कुल छह व्यक्तियों का नामकरण रावण व रावण के स्पोर्टरों को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है और उसी रात विजय सिंह को जान से मारने का असफल प्रयास करने के आरोपी सुरेन्द्र महतो को रघुनाथपुर पुलिस ने रविवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया जिसे आज सोमवार को सीवान जेल भेज दिया गया।


“मोसाद संगठन”के नाम से लगे पोस्टर ने कौसड गांव के निवासियों और पुलिस की नींद हराम कर दी थी.पोस्टर पर चौथे क्रमांक पर अंकित विजय सिंह को चाकुओं से गोदकर मारने का असफल प्रयास अपराधियों ने कर चुका है।

यह  भी पढ़े

रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में गौरव बने राम,सिता की भूमिका में दिखेंगे दिव्यांशु

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के शिवाजी मौर्य अध्यक्ष व श्याम कुमार विश्वकर्मा महासचिव नियुक्त

लापता बालक का शव चवर से बरामद, परिवार में मचा कोहराम

सिधवलिया की खबरें :  जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने की प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!