लापता बालक का शव चवर से बरामद, परिवार में मचा कोहराम

लापता बालक का शव चवर से बरामद, परिवार में मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के  जीवी नगर थाना क्षेत्र के पछपकड़ि गांव निवासी बाबू जान मिया के 10 वर्षीय पुत्र सिराजुद्दीन कल 12 बजे से लापता हो गया था। आज सिराजुद्दीन का शव खेत से बरामद किया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में खलबली मच गई। परिवार में अचानक मानो दुःख का पहाड़ टूट कर गिर पड़ा ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिराजुद्दीन कल घर से खलने के लिए गया था। उसी समय से वह गायब था।परिवार के लोग कल दिन भर और देर रात तक उसका पत्ता लगते रहे, लेकिन कही भी उसका पता नही लगा, आज किसी ने शव को देखा तो इसकी जानकारी परिवार को दी। उधर खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी।

इधर अज्ञात शव मुक्ति ट्रस्ट के सदस्य सह समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार में रोज सिवान जिला के किसी न किसी गाँव मे हत्या कर शव को फेंक दिया जा रहा है। यह कही न कही अपराधियो में पुलिस का डर भय एकदम खत्म हो गया है। पुलिस को चाहिए कि सिवान में रोज हो रहे हत्या पर रोक लगाने के लिए टीम बनाया जाय कि वह रोज थाना क्षेत्र में गस्ती करे और अपराधी किस्म के लोगों पर ध्यान रखे।

अब तो किसने इस माशूम बच्चे की हत्या की है या मामला क्या है परिजन के आवदेन और पुलिस जांच के बाद ही मामला साफ होगा। श्री यादव ने कहा कि अपराधी पुलिस को खुला चेलेंज देने का काम कर रहे हैं, जिला का कोई थाना क्षेत्र हो। हालांकि पुलिस भी गुप्त रूप से इस घटना का पता लगाने जुटी है। श्री यादव ने कहा कि रोज हो रहे लूट हत्या में जिनका भी नाम सामने आ रहा है, पुलिस को अब चाहिए कि उनके घर पर भी बुलडोजर चलाने का काम करे। ताकि दूसरे का घर उजड़ने वालो को लगे कि अगर हम नही सुधरे तो मेरा भी घर अब उजड़ जाएगा।

यह भी पढ़े

मनुष्य अपने ही कर्मो का शुभ व अशुभ फल भोगता है  :पूजा त्रिवेदी

भगवानपुर हाट के खैरवा मुसहर टोला में ऋषिकुलशाला का हुआ शुभारंभ

श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का  हुआ पूर्णाहुति

माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार

तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.

 पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज

पानापुर की खबरें:  बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक  की मौत 

मशरक की  खबरें  :   पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई

चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.

Leave a Reply

error: Content is protected !!