Breaking

पत्रकार के घर भीषण चोरी,चोरों ने लाखों का माल किया पार

पत्रकार के घर भीषण चोरी,चोरों ने लाखों का माल किया पार

श्रीनारद मीडिया, बलिया, (यूपी):

सिकन्दरपुर(बलिया)थाना क्षेत्र के सन्दवापुर निवासी पत्रकार जीतेन्द्र राय के यहां मंगलवार की रात में भीषण चोरी होने से ग्रामवासियों में सनसनी फैल गई है।इस सम्बन्ध में पत्रकार ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।

सन्दवापुर निवासी पत्रकार जीतेन्द्र राय के परिवार के सदस्य मंगलवार की रात में भोजनोपरांत मकान के अन्दर गहरी नींद में सो रहे थे।उसी दौरान रात में चोर किसी समय आये और बाहरी भाग में स्थित पुराने शौचालय के छत के सहारे ऊपर चढ़ कर मकान के सन्दर प्रवेश कर गए।

इस दौरान एक कमरे में पड़े गोदरेज की अलमारी को खोलकर उस में रखे 19 हजार रुपया नक़द के साथ ही सोने के 10 थान गहने ले कर खिड़की खोल कर आराम से चले गए।परिवार वालों को चोरी का पता तब चला जब जितेन्द्र राय की पत्नी की मध्य रात में अचानक आंख खुल गई और अंदर के सारे बल्ब उन्होंने बुझा देखा।

बल्ब के बुझने से किसी अनहोनी की आशंका से जब वह उस कमरे में गईं तो अलमारी दरवाजा खुला देख कर सन्न रह गईं।कुछ क्षणों बाद जब उन्होंने अलमारी के अन्दर देखा तो उस में रखे उनके और उनके भाई के पत्नी के सारे जेवर और नकदी गायब थे।यह देख कर वह रोने लगीं और तत्काल अपने पति जितेन्द्र राय को जगा कर सारी बात बताईं तो वह भी सन्न रह गए।बाद में आसपास देखा गया तो खाली बैग पड़ा मिला।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने हथियार का भय दिखा स्‍वर्ण व्‍यवासायी को लूटा

UCC:क्या पूरा देश समान नागरिक संहिता की मांग कर रहा है?

भारत-मिस्र के संबंध, अवसर और चुनौतियाँ क्या है?

P.M मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की महत्त्वपूर्ण यात्रा की,कैसे?

जदयू की सांगठनिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

Leave a Reply

error: Content is protected !!