राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बनमनखी और कसबा अस्पताल का किया गया निरीक्षण

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बनमनखी और कसबा अस्पताल का किया गया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

एन्क्वास को लेकर कसबा में चल रही हैं तैयारी तो राष्ट्रीय स्तर के लिए बनमनखी का मार्ग प्रशस्त:

बनमनखी अस्पताल का फ़ॉलोअप और गैप एनलाइसिस को लेकर आई टीम ने किया निरीक्षण: डीसीक्यूए

स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक सुधार को लेकर प्रयास जारी: सिविल सर्जन

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित केयर इंडिया के डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का गैप एनलाइसिस एवं फ़ॉलोअप को लेकर बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि बनमनखी अस्पताल का इसी महीने तीन सदस्यीय टीम ने तीन दिनों तक राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन्क्वास) प्रमाणीकरण को लेकर सभी विभागों का बारीकियों से गुणात्मक सुधार का अवलोकन किया था। क्योंकि इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की तैयारी करनी है। वहीं एन्क्वास को लेकर राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए कसबा में चल रही तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, केयर इंडिया के डीएमएसओ डॉ सनोज कुमार यादव और संध्या कुमारी, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, बनमनखी के एमओआईसी डॉ प्रिंस कुमार सुमन, एचएम अभिषेक आनंद तो वहीं कसबा के एमओआईसी डॉ अशोक कुमार सिंह, बीएचएम अपराजिता के अलावा प्रसव कक्ष की प्रभारी सहित स्टाफ़ नर्स उपस्थित थी।

 

बनमनखी अस्पताल का फ़ॉलोअप और गैप एनलाइसिस को लेकर टीम ने किया निरीक्षण: डीसीक्यूए
जिला सलाहकार, गुणवत्ता यक़ीन डॉ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इसी महीने एन्क्वास कार्यक्रम को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी का विभागीय स्तर से तीन सदस्यों के द्वारा निरीक्षण किया गया था। जिसका  फ़ॉलोअप (आगे की कार्रवाई करना) के साथ ही गैप एनलाइसिस (अधूरे कार्यो का विश्लेषण) के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित केयर इंडिया के डॉ पंकज कुमार मिश्रा के द्वारा निरीक्षण किया गया। वहीं कसबा अस्पताल का भी एन्क्वास को लेकर निरीक्षण किया गया। दरअसल कसबा में एन्क्वास के लिए तैयारी चल रही हैं।  बनमनखी अस्पताल का एन्क्वास को लेकर निरीक्षण किया जा चुका है। हालांकि अभी उसका प्रमाणीकरण नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही होने की संभावना है। इसके बाद ही राष्ट्रीय स्तर के लिए निरीक्षण किया जाना है।

 

स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक सुधार को लेकर प्रयास जारी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में सभी तरह की चिकित्सीय व्यवस्था में काफ़ी हद तक सुधार हुआ है लेकिन फिर भी हम लोग बेहतर तरीके से गुणात्मक सुधार को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश में लगातार प्रयास कर रहे हैं।  ज़िले के अधिकांश अस्पतालों के द्वारा लक्ष्य और कायाकल्प में बेहतर प्रदर्शन किया गया है। लेकिन अब एनक्वास के पैमाने पर खरा उतरने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा का  निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम के द्वारा किया गया है। जिसको लेकर पहले से ही तैयारी चल रही थी।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने हथियार का भय दिखा स्‍वर्ण व्‍यवासायी को लूटा

UCC:क्या पूरा देश समान नागरिक संहिता की मांग कर रहा है?

भारत-मिस्र के संबंध, अवसर और चुनौतियाँ क्या है?

P.M मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका की महत्त्वपूर्ण यात्रा की,कैसे?

जदयू की सांगठनिक बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

Leave a Reply

error: Content is protected !!