UP में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 2 कोच बुरी तरीके से जले, कई यात्री झुलसे

UP में पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, 2 कोच बुरी तरीके से जले, कई यात्री झुलसे

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

यूपी के आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर यूपी के आगरा से है जहां चलती ट्रेन में आग लग गई है. हादसा पातालकोट एक्सप्रेस के साथ हुआ है जिसके दो कोच में आग लगने की खबर है. गाड़ी में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. ट्रेन में लगी आग से यात्रियों में चीखपुकार मच गई.

घटना थाना मालपुरा क्षेत्र के भडाई रेलवे स्टेशन के पास की है. रेलवे के पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की कोच में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से उस ट्रेन में सवार कई लोगों को झुलसने की भी खबर है. ट्रेन में सफर कर रहे तीन यात्रियों को एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

तीनों ट्रेन यात्री 10 से 15% तक झुलसे हैं, वहीं चार यात्री अफरातफरी के बीच मामूली रूप से झुलसे हैं. सभी को एसएन अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पातालकोट एक्सप्रेस 14624 फिरोजपुर से शिवनी मध्य प्रदेश के लिए जा रही थी.

इसी दौरान गाड़ी ने आगरा के भभंडाई रेलवे स्टेशन को पार किया था, तभी चलती ट्रेन के डिब्बों में आग लग गई. आग इतनी जबर्दस्त थी कि दो डिब्बे जल कर राख हो गए और दो डिब्बों में हल्की आग लग गई. हालांकि समय रहते सभी यात्रियों को ट्रेन में से बाहर निकाल दिया गया.

इस हादसे की सूचना मिलने पर डीआरएम के साथ ही जीआरपी आरपीएफ और थाना पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है और पांच फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया. ट्रेन में चारो डिब्बों को अलग कर दिया गया है, और ट्रेन को आगे की तरफ रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़े

रेलवे ने जारी किया रुट परिवर्तन सीवान छपरा देवरिया गोपालगंज निवासी जरुर देखे

28 अक्टूबर 2023 शनिवार को लगेगा चंद्र – ग्रहण, जाने कब है समय, इस दौरान क्‍या नहीं करें

बिहार: गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव… बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन में बवाल, 6 घायल

सीतामढ़ी के दो अपराधी पिस्टल के साथ धराए, गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के हैं रहने वाले

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली

पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!