सीतामढ़ी के दो अपराधी पिस्टल के साथ धराए, गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के हैं रहने वाले

सीतामढ़ी के दो अपराधी पिस्टल के साथ धराए, गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के हैं रहने वाले

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र के निर्देश पर डीएसपी सुबोध कुमार ने पकड़ीदयाल ढाका रोड से दो अपराधियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है जबकि एक अपराधी भाग निकला. डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ढाका रोड में कुछ संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लगा है,जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से दो अपराधियों को पकड़ लिया.

जबकि तीसरा अपराधी भाग निकला.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विररख थाना सुरसंड जिला सीतामढ़ी के अशोक पासवान व अरविंद ठाकुर है. उक्त अपराधियों के पास से एक पिस्टल, देसी कट्टा, पांच कारतूस, दो चाकू दो मोबाइल व एक बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी पर लूट, रंगदारी व बमबारी करने का मुकदमा दर्ज है. वहीं भागे हुए अपराधी पर हत्या का मुकदमा दर्ज है, जिसकी पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है. वहीं साजिश में शामिल व्यक्ति की पहचान कर ली गई है. छापेमारी दल में पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद, अनिल कुमार आदि शामिल थे.

पहाड़पुर पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
राहगीरों को चाकू मारने व लूटपाट करने वाले पांच अपराधियों को पहाड़पुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसमें तीन बालिग व दो नाबालिग थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू आदि भी बरामद की. डीएसपी रंजन कुमार ने को कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि की रात साढ़े दस बजे के लगभग पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार को सूचना मिली कि घिवाढर से कमाल पिपरा जाने वाली पथ पर कमाल पिपरा गांव के दो राहगीर मंजीत कुमार व राजकुमार को सात आठ आदमी घेर कर चाकू मार दिये व मोबाइल छीनकर भागने लगे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना डीएसपी को दी. डीएसपी ने छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया. छापेमारी दल ने छापेमारी कर पहाड़पुर थाना के बतरौलिया गांव के रवि तिवारी, मदन कुमार व रंजन राम व घटना में शामिल दो नाबालिग बच्चों को पकड़ लिया

यह भी पढ़े.

पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

धू-धू कर जला रावण, बुराई के प्रतीक का अंत

जमुनहां में विसर्जन के लिए लेकर जाते मां की मुर्तियां

कटिहार में 12 घंटे में तीन पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार, कारतूस और एक मैगजीन बरामद

बिहार: पिता ने अपने ही बेटे की ले ली जान, आपसी विवाद के बाद सीने में दाग दी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!