बिहार: गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव… बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन में बवाल, 6 घायल

बिहार: गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव… बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन में बवाल, 6 घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. यहां कर्पूरी स्थान चौक से गुजर रही प्रतिमा पर किसी ने पत्थर फेंक दिया जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी की है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिसमें 6 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.बिहार के बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय के लोग भिड़ गए. जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से रोड़ेबाजी भी हुई है.

मारपीट और रोड़ेबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 अधिकारी समेत 6 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को विसर्जन के लिए मूर्ति को कपूरी स्थान चौक से ले जाया जा रहा था. इस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ उग्र हो गई. फिर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. उपद्रवियों ने गाड़ी समेत कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़ी दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही थी. इस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. विसर्जन कराने जा रहे युवाओं ने इसका विरोध किया. लोगों ने सड़क पर आगजनी की.

कई दुकानों को किया आग के हवाले
देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग उग्र हो गए . इसके बाद उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. मामला बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास का है. घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति है. पुलिस ने 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने संभाला मोर्चा
मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मूर्ति विसर्जन के लिए कपूरी चौक से होकर गुजर रहा था. इस दौरान किसी ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद लोग उग्र हो गए. तब दोनों तरफ से ईंट पत्थर और रोड़ा चलने लगा. भीड़ बेकाबू हो गई. इसके बाद मौके पर पहुची पुलिस की टीम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. उपद्रवियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया है. एसपी ने कहा कि मूर्ति विसर्जन से पहले कपूर्री स्थान चौके पास मौजूद 6 मीट दुकानों को एहतियातन खाली कराया गया था.

यह भी पढ़े.

पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली

पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

धू-धू कर जला रावण, बुराई के प्रतीक का अंत

जमुनहां में विसर्जन के लिए लेकर जाते मां की मुर्तियां

कटिहार में 12 घंटे में तीन पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार, कारतूस और एक मैगजीन बरामद

बिहार: पिता ने अपने ही बेटे की ले ली जान, आपसी विवाद के बाद सीने में दाग दी गोली

Leave a Reply

error: Content is protected !!