सारण : ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर, बाइक सवार दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत

सारण : ट्रक और बाइक के बीच भीषण टक्कर, बाइक सवार दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow


छपरा-सीवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप ट्रक और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार दो शिक्षकों की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की बताई जाती है।

मृतकों में जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रमेश तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र राणा तिवारी व दूसरा रामबाबू सिंह शिक्षक शामिल हैं, जिनका घर छपरा बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय की बताई जाती है जब बाइक सवार दोनों शिक्षक एकमा अंचल के गंजपर मिडिल स्कूली से ड्यूटी कर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे।

तभी छपरा सीवान-मुख्य मार्ग पर दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिसमें दोनों शिक्षकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश अपने दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। उसके बाद दोनों मृत शिक्षकों के शवो को एकमा पीएचसी में भेजा जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक राणा तिवारी की साल भर पहले शादी हुई है। वह बहुत ही कुशल व्यवहार के शिक्षक थे। घटना की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वही शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की।

यह भी पढ़े

संभल में प्रशासन ने क्यों चलवाया बुलडोजर

कौन हो सकता है गणतंत्र दिवस पर भारत का मुख्य अतिथि ?

20 जनवरी को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में एनडीए का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा

10 टन रेत पर 15 फिट ऊंची आचार्य किशोर कुणाल की अनोखी कलाकृति बनाकर मधुरेंद्र ने दी श्रद्धांजलि

 सिधवलिया की खबरें : घायल युवक का ईलाज के दौरान मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!