द्वितीय पुण्यतिथि पर कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की पावन स्मृति को किया गया नमन

-द्वितीय पुण्यतिथि पर कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की पावन स्मृति को किया गया नमन

-जे एन कॉन्वेंट स्कूल में श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के दरौली प्रखंड के दोन में सुनिता विद्यानगरी में स्थित जे आर कॉन्वेंट स्कूल में विद्यालय के संस्थापक कर्मयोगी स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय की द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर आगत अतिथियों ने कर्मयोगी पांडेय के व्यक्तित्व और कृतित्व की पावन स्मृति को नमन किया और उनके जीवन आदर्शों पर चलने का सलाह स्कूल के बच्चों को दिया।

मुख्य अतिथि सिविल जज सत्यम कुमार पांडेय रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनीश पांडेय ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन मनीष पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्राचार्य श्री सी एस नायक ने किया।

सोमवार को दोन के सुनीता विद्यानगरी में स्थित जे आर कॉन्वेंट स्कूल में संस्थापक कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय की प्रतिमा पर आगत अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पहले उनकी प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन हुआ। एक प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज सत्यम कुमार पांडेय ने कहा कि बच्चों को कर्मयोगी पांडेय से सीख लेते हुए अपना आत्मविश्वास सदैव ऊंचा रखना चाहिए। अपना कर्म समर्पित भाव से करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर बच्चों से संवाद भी कायम किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए।

विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि कर्म के प्रति स्नेह, हुनर के प्रति संजीदगी, प्रकृति के प्रति प्रेम, आतिथ्य सत्कार के प्रति लगाव ही स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पांडेय जी की पुस्तक अनुभवों के आकाश को सभी को पढ़ना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजन कल्याण सिंह  तथा समाजिक कार्यकर्ता पं0 सुशील पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय कुमार बिहारी पांडेय जी के व्यक्तित्व से सीख लेते हुए हम सभी को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज सत्यम कुमार पांडेय , विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर राजन कल्याण सिंह के साथ महंत जी, रामप्रताप सिंह, राजीव तिवारी, धनंजय कुमार सिंह, सौमित्र कुमार आदि के साथ विद्यालय के अध्यापकगण और भारी संख्या में बच्चें उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

 यूपी के अब तक के खास समाचार पार्ट  

स्वामी विवेकानंद का जीवन हमारे लिए मार्गदर्शन है

मुजफ्फरपुर में 4 दिनों से गायब किसान सलाहकार का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

पुलिस से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश

फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट, पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए इतने लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!