पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला

पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार के बांका में 10 जनवरी को युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. मामला प्रेम प्रसंग में हत्या से जुड़ा है. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार वर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह 7 बजे बहियार से एक युवक की लाश मिली थी. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.

बांका पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा: युवक की लाश मिलने की सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन बिहारी अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए और शव को कब्जे में लेते हुए ग्रामीणों से शव की पहचान करवाई. एफएसएल टीम एवं तकनीकी शाखा के द्वारा घटना की जांच पड़ताल की गई.

प्रेम प्रसंग में हत्या: इसके बाद मृतक युवक के पिता के फर्दबयान के आधार पर पांच अभियुक्तों को नामजद करते हुए दो की गिरफ्तारी की गई. पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नामजद (लड़की के पिता) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने बयान में अपराध स्वीकार किया है. अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को उनके घर से भी बरामद किया गया है.टीम ने त्वरित गति से जांच करते हुए केस को क्रैक कर लिया है. घटना का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग है. आगे की कार्रवाई जारी है.”- उपेंद्र कुमार वर्मा, एसपी

पिता ने ही प्रेमी का किया था मर्डर: पुलिस ने अनुसार रात में युवक और प्रेमिका को लड़की के पिता ने एक साथ देख लिया था. उसके बाद उन्होंने हाथ में लिए लाठी से युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

शव को छुपाने के लिए बहियार में फेंक दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें SDPO बिपिन बिहारी अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, विक्की कुमार और तकनीकी शाखा बांका एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे.

यह भी पढ़े

 लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी

कमरे में सो रहे  बुजुर्ग को खिड़की से  मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?

सीवान में झोपड़ी में सो रहे  बुजुर्ग को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी

फाइनेंस कर्मी लूटकांड मामले का महज 10 मिनट में उद्भेदन, 3 अपराधी गिरफ्तार

सीवान के लाल ब्रजकिशोर बाबू के त्याग से प्रेरणा ले नई पीढ़ी

महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?

महाकुंभ में प्रत्येक घंटे लगभग दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!