महाकुंभ मेला में अब तक लाखों श्रद्धालु पवित्र डूबकी लगा चुके है. ये सिलसिला अगले 45 दिनों तक चलता रहेगा. ऐसे में यहां करोड़ों की भीड़ होने का अनुमान है. प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ बनाने के लिए योगी सरकार ने तेज तर्रार पांच अफसरों की तैनाती की है. इन्हीं पांच अफसरों के कंधों पर महाकुंभ मेले की जिम्मेदारी है.
महाकुंभ मेले का मुख्य अधिकारी कौन है?
महाकुंभ मेले के मुख्य अधिकारी IAS विजय आनंद हैं, जो इतनी बड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और तमाम इंतजाम की देखरेख कर रहे है. विजय आनंद 2009 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं. वह पेशे से CA भी रहे हैं. IAS अफसर विजय आनंद का जन्म बेंगलुरु में हुआ है, लेकिन उन्होंने यूपी में कई अहम पदों पर काम किया है. विजय आनंद की पहली पोस्टिंग बागपत में एसडीएम के रूप में हुई थी, जिसके बाद वह बाराबंकी में सीडीओ और गोरखपुर में डीएम पद पर भी रह चुके है.
IAS विजय आनंद पहले भी संभाल चुके है जिम्मेदारी
विजय आनंद को पहले भी मेले को संभालने का अनुभव रहा है. IAS अफसर विजय आनंद 2017 में माघ मेले और 2019 के अर्द्ध कुंभ में भी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभाली है. पिछले आयोजनों को सफलतापूर्वक पूरा करने पर इस बार उन्हें कुंभ मेले का मेलाधिकारी बनाया गया है. महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में एक नया जिला बनाया गया है. इस जिले को ‘महाकुंभ मेला जनपद’ कहा गया है. इस जिले में चार तहसीलें और 67 गांव हैं. IAS विजय आनंद इस जिले के पहले डीएम हैं. IAS राजेश द्विवेदी इस जिले के पहले एसएसपी हैं.
प्रयागराज महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए ट्रेन यात्रा
प्रयागराज महाकुंभ मेला पहुचने के लिए ट्रेन यात्रा सबसे लोकप्रिय और किफायती तरीकों में से एक है. महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जंक्शन (जिसे पहले इलाहाबाद जंक्शन के नाम से जाना जाता था). एक प्रमुख रेलवे हब है जो शहर को भारत के लगभग सभी हिस्सों से जोड़ता है.
प्रयागराज से इन प्रमुख शहरों के लिए चलती हैं ट्रेनें
प्रयागराज में आठ रेलवे स्टेशन हैं, जो भारत के प्रमुख शहरों जैसे पटना, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, ग्वालियर, जयपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें चलती हैं. रेलवे स्टेशन में स्थानीय गाड़ी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और सिटी बसें महाकुंभ मेला तक पहुंचने के लिए उपलब्ध हैं.
प्रयागराज महाकुंभ मेला से नजदीक कितने प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं?
प्रयागराज में आठ रेलवे स्टेशन प्रमुख हैं, जहां से आप उतरकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. इनमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग घाट, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, दारागंज, सूबेदारगंज, बमरौली रेलवे स्टेशन प्रमुख है. इन सभी आठ रेलवे स्टेशन पर उतरकर श्रद्धालु स्थानीय गाड़ी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और सिटी बस से महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंच सकेंगे.
रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे प्रयागराज महाकुंभ मेला
प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं. नई दिल्ली से प्रयागराज एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस चलती हैं. वहीं मुंबई से महानगरी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस चलती है. कोलकाता से हावड़ा एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस है. चेन्नई से गंगा कावेरी एक्सप्रेस चलती है. इसके साथ ही रेलवे ने महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेनें महाकुंभ मेला में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत देंगी.