सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास कार्यों का किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्य योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में सभी नल जल समन्वयक, लेखापाल एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पंचायत में चल रहे नल जल योजना का APP द्वारा निरीक्षण करने, विद्युत विपत्र का भुगतान,नल जल अनुरक्षक का भुगतान सहित पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्य योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया ।
नये आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखंड के ग्राम पंचायत बख़री के वार्ड 8 में स्वीकृत नये आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन अधिकारियों ने मंगलवार को किया। महिला पर्यवेक्षिका शाहनवाज ने कहा की बाल विकास विभाग द्वारा नौनिहालों एवं गर्भवती धात्री व किशोरी महिलाओं के कल्याण के लिए पोषक आहार देते हुए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है।
यह अपने आप में अतुलनीय है। बच्चों को पूरक आहार देकर केंद्र व प्रदेश की सरकार प्रदेश एवं देश से कुपोषण का समूल नाश करना चाहती है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है की वह जागरूक बने और सरकार की सभी योजनाओं से अपने गांव व समाज के लोगों को लाभान्वित कराएं। इस अवसर पर रोशनआरा,किरण कुमारी,मुन्ना यादव,सतन यादव,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।
मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के सिनसिनिया गांव में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में सिनसिनिया गाव निवासी अक्षय लाल साहनी की पत्नी निर्मला देवी व शिवसागर साहनी का पुत्र राजेंद्र कुमार साहनी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन के रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म