बिहार का मोस्ट वांटेड गिरफ्तार,50 लाख का था इनामी अपराधी,लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी बिहारी कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। बिहारी कुमार यादव, जो सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड छह का निवासी है,हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में वांछित था।
गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास डीएसपी मनोज मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि बिहारी कुमार यादव के खिलाफ मधेपुरा जिले के सदर थानान्तर्गत घैलाढ़ ओपी में पांच मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, सहरसा के बिहरा थाना में हत्या और सौरबाजार थाना में आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज हैं।
बाइक लूट मामले में गिरफ्तारी बिहारी कुमार यादव की गिरफ्तारी सुपौल जिले के एक बाइक लूट मामले में हुई। 23 अक्टूबर 2024 को सुपौल केकर्णपुर निवासी राज राजकुमार की मोटरसाइकिल को अपराधियों ने लूट लिया था, जब वह अपनी बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे थे। पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और स्पेशल टीम के गठन के बाद अपराधी को पकड़ लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई डीएसपी ने बताया कि स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की और लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की। इस ऑपरेशन में सदर थाना, घैलाढ़ ओपी और अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। छापेमारी के दौरान अपराधी बिहारी कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करी मामला इसके अलावा, मधेपुरा पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में भी कार्रवाई की।
तीन बोतल विदेशी शराब के साथ एक सफेद रंग की सुजुकी अर्टिगा कार में सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ग्वालपाड़ा बस स्टैंड मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को रोका और तलाशी लेने पर शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा के मोतीबारी निवासी त्रिलोक कुमार और ग्वालपाड़ा के संजीव कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?
आदेश में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
पटना से घोड़ा रेस देखने आए युवक की हत्या
सिसवन प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस पर ए.डी.ए नीलम संस्था संकल्प द्वारा सम्मानित