अमेरिकी विमान हादसे में सभी 64 के मरने की आशंका

अमेरिकी विमान हादसे में सभी 64 के मरने की आशंका

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में हुए दर्दनाक हवाई हादसे ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। यह हादसा अमेरिकन एयरलाइंस के एक रीजनल पैसेंजर जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के टकराने की वजह से हुआ। हादसे के बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए। अब तक 28 लोगों के शव हादसे के बाद बरामद किए गए है, जबकि विमान में 64 लोग सवार थे। अब डर सताने लगा है कि कहीं प्लेन में सवार सभी 64 लोगों को मौत न हो गई हो।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा बुधवार रात रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ। अमेरिकी अधिकारियों ने मृतकों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कंसास से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने संकेत दिया कि विमान में सवार अधिकांश लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “एक व्यक्ति की मौत एक त्रासदी होती है, लेकिन जब इतनी बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं, तो यह दिल दहला देने वाली घटना होती है।”

2 शवों को किया गया बरामद

अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि प्लेन में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। वहीं, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर में तीन सैनिक मौजूद थे जो ट्रेनी मिशन पर थे। हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 28 शव बरामद किए जा चुके हैं और प्लेन का एक ब्लैक बॉक्स भी खोज लिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह टक्कर तब हुई जब यात्री विमान कंसास के विचिटा से उड़ान भरकर रीगन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए तैयार हो रहा था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और हेलिकॉप्टर क्रू के बीच हुई बातचीत से यह संकेत मिलता है कि हेलिकॉप्टर पायलट को प्लेन की मौजूदगी की जानकारी थी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वॉशिंगटन डीसी के फायर चीफ जॉन डॉनेली ने बताया कि 300 से अधिक रेस्क्यू टीम के सदस्य इस ऑपरेशन में जुटे हैं। उन्होंने कहा, “हालात बेहद कठिन हैं। पानी बहुत ठंडा है और तेज हवाएं राहत कार्य को बाधित कर रही हैं।” एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतनी ठंडी नदी में गिरने के बाद इंसान सिर्फ 15-30 मिनट तक ही होश में रह सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ ने बताया कि रीगन एयरपोर्ट को गुरुवार सुबह 11 बजे तक बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए हेलिकॉप्टर क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह एक भयानक स्थिति है जो शायद रोकी जा सकती थी। बहुत दुखद!”

साल 1982 में भी हुआ था हादसा

1982 में भी इसी जगह एक बड़ा हादसा हुआ था जब एयर फ्लोरिडा फ्लाइट 90 पोटोमैक नदी में गिर गई थी, जिसमें 74 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका में आखिरी बड़ा विमान हादसा 2009 में हुआ था, जब कोल्गन एयर फ्लाइट न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अब इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!