बेतिया में बाहरी आदमियों को रख वसूली कराते थे MVI अनुप सिंह, डीटीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बेतिया में बाहरी आदमियों को रख वसूली कराते थे MVI अनुप सिंह, डीटीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बेतिया आईटीआई मैदान में वाहनों की फिटनेस जांच के दौरान उजागर हुई धांधली में पश्चिम चंपारण जिले के एमवीआई अनुप कुमार सिंह की संलिप्तता मिली है. मामले में डीटीओ अरूण प्रकाश ने मुफस्सिल थाने में एमवीआई समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें से पुलिस ने छापेमारी के दौरान दबोचे गये बिचौलिये राजू सिंह व राजीव कुमार मिश्रा को जेल भेज दिया है.

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामले में डीटीओ की ओर से प्रस्तुत बाइक व बोलेरो को जब्त किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि गुरूवार को डीएम ने आइटीआई मैदान में छापेमारी की थी. जहां से एमवीआई के सरकारी मोबाइल फोन व वाहनों के तमाम कागजातों के साथ पूर्वी चंपारण रमगढ़वा के राजू कुमार सिंह व बेतिया के राजीव कुमार मिश्रा को हिरासत में लिया गया था. दोनों बिना अधिकृत रूप से सरकारी कामकाज निबटाते मिले थे.

MVI अनुप सिंह की बढ़ेंगी मुश्किलें मामले में डीएम के निर्देश पर डीटीओ ने अब इन दोनों के साथ-साथ एमवीआई के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूत्रों की माने तो एमवीआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी सरकार को लिखा गया है. ऐसे में एमवीआई अनुप कुमार सिंह की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं डीटीओ ने कराई प्राथमिकी जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने दर्ज कराये गये प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि विभिन्न माध्यमों से मोटरयान निरीक्षक अनुप कुमार सिंह के विरुद्ध कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने तथा अवैध लोगों को रखकर फिटनेस जांच एवं अन्य कार्यों के लिए अवैध रूपया वसूलने की लगातार प्राप्त हो रही थी.

शिकायत के आलोक में जिला मुख्यालय अवस्थित आईटीआई फिल्ड का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान फिल्ड में विभिन्न प्रकार के वाहनों का फिटनेस ट्रांसफर एवं अन्य कार्यों के लिए जांच कराने आए कई लोग उपस्थित पाए गए. फिल्ड में मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार दास उपस्थित पाए गए. जिनके द्वारा वाहनों के ट्रांसफर के निमित्त जांच किया जा रहा था.जांच में अनुपस्थित पाए गए थे अनुप कुमार सिंह फिल्ड में ही डाटा इंट्री ऑपरेटर हैदर अंसारी को विभिन्न कागजातों से साथ उपस्थित पाया गया. उनसे पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे मोटरयान निरीक्षक अनुप कुमार सिंह के साथ वाहनों के फिटनेस की जांच के लिए फोटो खींचने आए हैं.

जांच के दौरान फिटनेस जांच के लिए प्राधिकृत अनुप कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए. छापामारी के दौरान पांच छह लोग बैग व कागज लेकर भागने लगे. जिसमें से पीछा करके दो व्यक्तियों को दबोचा गया. दबोचे गए दोनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना-अपना नाम राजीव कुमार एवं राजू बताया गया. इसी दौरान राजीव कुमार की निशानदेही पर एक बाइक तथा राजू सिंह की निशानदेही पर बोलेरो की जांच की गई. जांच के दौरान इन दोनों वाहनों से परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार के भरे हुए कागजात जब्त किया गया.

 

इसके संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. इनके पास से कुल चार मोबाइल भी बरामद किए गए.जेल भेजे गए आरोपी फिल्ड में उपस्थित मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार दास व डॉटा इंट्री ऑपरेटर हैदर अंसारी ने उक्त दोनों दबोचे गए व्यक्तियों को एमवीआई अनुप कुमार सिंह के साथ बराबर देखे जाने की पुष्टि की. जांच के दौरान राजीव कुमार एवं राजू सिंह के गाड़ी से परिवहन विभाग के कागजात, मोबाइल पाया जाना संदेहास्पद है. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न 

इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में प्रवेश को ले रही अफरा तफरी की स्थिति

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।

सेवानिवृत्त शिक्षक की भावपूर्ण की गई विदाई।

रेल नेटवर्क विस्तार में 10% की गिरावट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!