जलालगढ़ पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी धराये

जलालगढ़ पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी धराये

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

पूर्णिया में गठित पुलिस टीम ने रुपये लूट की घटना के एक महीने बाद कांड का उद्भेदन कर संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों द्वारा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद कर लिया है. शुक्रवार को लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीते 2 जनवरी को वादी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थाना क्षेत्र के बामाइर निवासी, जो वर्तमान जलालगढ़ हरचंदपुर जन कल्याण ऑफिस में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.

 

उनके द्वारा जलालगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि समय 4:10 बजे बंगाल कोल ग्रुप का कलेक्शन करके अपने ऑफिस आ रहे थे कि ग्राम हफनिया गेल इंडिया एजेंसी के पास एक बाइक पर सवान तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर कलेक्शन का 31,317 रुपये लूट लिया गया. इस संदर्भ में जलालगढ़ थाना कांड संख्या 3/25, धारा-309 (4) भान्यासं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

 

लूट की घटना के उद्भेदन के लिए उनके द्वारा सदर एसडीपीओ टू विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. कांड का मानवीय, वैज्ञानिक व तकनीकी आधारित अनुसंधान करते हुए गुरुवार को कांड में संलिप्त अभियुक्त जलालगढ़ के एकंबा का गौरव झा, अररिया जिले के महलगांव थाना के मल्हरिया का रोहित कुमार साह व जोकीहाट थाना के चकई का शंकर कुमार को घटनाकारित करने में प्रयुक्त हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.

 

पूछताछ के क्रम में बीते 20 जनवरी को जलालगढ़ थानान्तर्गत दनसार पुल के एक सौ मीटर आगे सतीन क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड में सीएसओ पद पर कार्यरत श्रीनगर थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार के साथ हुई लूटकांड की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. फोटो 7 पूर्णिया 13- घटना का खुलासा करते एसपी कार्तिकेय शर्मा.

यह भी पढ़े

बिहार के इन चार जिलों में DPO को दिया गया DEO का प्रभार..क्या रही वजह, जानें….

दाउदपुर थाना से लापता लड़की   24 घंटे के भीतर बरामद, पुलिस परिजनो को सुपुर्द किया

आप के दरकते किले पर भारी पड़ा भाजपा का चुनावीं मैनेजमेंट

बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बदले, DL बनवाने के लिए अब करना होगा यह काम

भाजपा की दिल्ली में 27 वर्ष बाद वापसी हो रही है

8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा

सिसवन की खबरें : मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!