पत्रकार एकता संघ ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन

पत्रकार एकता संघ ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन

श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

कुरुक्षेत्र में पत्रकार एकता संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 17स्थित संघ कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर भटनागर एवं जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कौशिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार वालिया उपस्थित रहे। बैठक में जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर भटनागर नें बताया कि पत्रकार एकता संघ पत्रकारिता की गरिमा, मर्यादा के साथ समाज कल्याण और राष्ट्रवाद की भावना को बढ़ाएगा।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आज अनेक चुनोतियाँ हैं, पत्रकारिता का स्वरूप लगातार बदल रहा है। पत्रकार एकता संघ मीडियाकर्मियों की बुलंद आवाज बनेगा।इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक नें चयनित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी चयनित पदाधिकारी अपने दिए गए दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे। जिला कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक दलबीर मालिक, उपप्रधान संजीव कुमार गोयल, महासचिव गुलशन ग्रोवर, मीडिया प्रभारी हरिदास चनालिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार कौशिक, सचिव अजय शर्मा, ऑडिटर राजेश भटनागर,प्रचार सचिव राजेंद्र स्नेही व अनिल वर्मा एवं संगठन सचिव सूरज कमल सेठ को बनाया गया।

बैठक में पत्रकार एकता संघ के प्रचार सचिव राजेन्द्र कुमार स्नेही के भाई की दुःखद मृत्यु पर सभी पदाधिकारीयों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की एवं दो मिनट का मौन धारण किया गया। आपको बता दें कि पत्रकार एकता संघ देशभर में एक्टिव एकमात्र ऐसा संग़ठन है जो पत्रकारों के हित के लिये काम करता है।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष देसराज भटनागर, जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कौशिक के अलावा वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार वालिया, राजकुमार कौशिक, अजय शर्मा, संजीव गोयल, हरि चनालिया, राजेन्द्र कुमार स्नेही, सूरजकमल सेठ, दलबीर मलिक, अनिल वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!