ऑन ड्यूटी रील बना रही महिला दारोगा पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

ऑन ड्यूटी रील बना रही महिला दारोगा पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार पुलिस मुख्यालय का ख़ास निर्देश है कि कोई भी पुलिस वाले रील्स नहीं बनायेंगे, इसके बाद भी पुलिसकर्मी रील्स बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब इसी आरोप में एक महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।मोतिहारी में एक महिला दारोगा इन दिनों अपने वर्दी में रील बनाने में इस तरह मशगूल है कि क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर उनके अदा के कायल हो रहे हैं।

अब उनपर कार्रवाई हुई है। एसपी ने उस महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। महिला दारोगा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर हो गई वायरल मोतिहारी में क्राइम कंट्रोल करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

रोज जिले की पुलिसिंग को सुधारने के लिए नए नए तरकीब का इस्तेमाल करते रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक महिला दारोगा सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर वायरल हो रही हैं, जिससे पुलिस विभाग की काफी किरकिरी हो रही है।

ताजा मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र का है, जहां कार्यरत एक महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाकर क्षेत्र में खूब वायरल हो रही है। मैडम तो ऑन ड्यूटी भी रील बनाने से नहीं चूकती है, चाहे भले ही पुलिसिंग के काम से निकली हो या बैंक की जांच में। इतना ही नहीं मैडम सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल भी रील बनाने केलिए ही करती है।

एसपी ने की कार्रवाई इस सम्बन्ध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद महिला दारोगा प्रियंका गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिस कर्मी को यह सख्त आदेश है कि ऑन ड्यूटी कोई पुलिस कर्मी रील नहीं बनाएगा।

यह भी पढ़े

महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं ने किया विशेष पूजन-अर्चन।

विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी

हिंद महासागर व्यापार तथा आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण केन्द्रः परमिता त्रिपाठी

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विज्ञानम-2025 का आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!