एयर कूलर कंपनी सिंफनी ने अपने 15 नए मॉडल को किया लॉन्च

एयर कूलर कंपनी सिंफनी ने अपने 15 नए मॉडल को किया लॉन्च

कंपनी के जोनल हेड सुनील कुमार के द्वारा 150 से अधिक डीलरों की उपस्थिति में की गई लॉन्चिंग

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सिवान (बिहार)

सिवान के होटल ग्रांड मौर्या में शुक्रवार 28 फरवरी को विश्व के नंबर वन एयर कुलर कंपनी सिंफनी लिमिटेड के 15 नए मॉडल की लॉन्चिंग कंपनी के जोनल हेड सुनील कुमार द्वारा की गई। उनके द्वारा डीलर्स को सिम्फनी के अत्याधुनिक कूलिंग सॉल्यूशंस की नवीनतम श्रृंखला से परिचित कराया गया। जिसमें साइलेंज़ो, मैक्सविंड, आर्कटिक सर्कल और एयर फोर्स सीरीज शामिल हैं।

ये एयर कूलर भारतीय घरों की विविध कूलिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और इनमें अत्याधुनिक तकनीक, आकर्षक डिज़ाइन और उपयोग में आसान विशेषताएं शामिल हैं। इसके अलावा सिम्फनी ने अपने नए श्रेणी में गीजर को लॉन्च किया और गीजर का डेमो भी प्रस्तुत किया। साथ ही साथ टॉवर फैन सीरीज में दो नए मॉडल भी पेश किए, जो आधुनिक जीवन के लिए नए समाधानों को प्रदान करने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

उन्होंने बताया कि सिंफनी का कारोबार 60 से अधिक देशों में हैं और कंपनी का मार्केट शेयर 50% से अधिक है। मौके पर सिंफनी एयर कूलर के डिस्ट्रीब्यूटर गुप्ता हार्डवेयर सीवान (अजय गुप्ता उर्फ मुन्ना जी), सारण एंटरप्राइजेज छपरा (रूपेश सिंह), राज बैटरी एंड सोलर हाउस परसा (राजेश जी), पावर सॉल्यूशन छपरा (पंकज जी) एवं कंपनी के रीजनल मैनेजर अभय कुमार सिंह, एरिया मैनेजर नन्दन पांडे (सीवान), विपुल कुमार (मुजफ्फरपुर) एवं ब्रांच सर्विस हेड सुनील कुमार सिंह के साथ सीवान, छपरा और गोपालगंज के 150 से अधिक डीलर उपस्थित रहे।

साथ ही साथ पिछले साल अच्छे काम करने के लिए टॉप डीलरों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित लोगों ने सिम्फनी के नए उत्पादों और भविष्य की दृष्टि के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। इस सफल डीलर्स मीट के साथ सिम्फनी लिमिटेड कूलिंग सॉल्यूशंस और अन्य क्षेत्रों में उद्योग की अग्रणी भूमिका निभाने की दिशा में अग्रसर है।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : रामचंद्रपुर गांव से शराब बरामद

मशरक के दो युवकों की  गोली मार हत्या, परिजनों में छाया मातम डबल

मौसम का बिगड़ा तेवर बिहार में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना

फाइलेरिया रोधी दवा से वंचित लाभार्थियों को मॉप-अप राउंड के दौरान खिलायी जायेगी दवा

भारत-ईयू इस वर्ष मुक्त व्यापार के लिया समझौता करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!