स्टूडियो में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या

स्टूडियो में घुसकर संचालक की गोली मारकर हत्या

अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

मौके से खोखा बरामद; जांच के लिए पूछताछ जारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने स्टूडियो संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर बाजार का है, जहां सिरकोहिया गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह (52) की हत्या की गई है। जो सुमन स्टूडियो का मालिक है।जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटते देख मौके से फरार हो गया।

 

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आनन फानन में सरैया सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।सूचना मिलते ही सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

 

हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है।इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि स्टूडियो संचालक अरविन्द कुमार जैतपुर बाजार में किराए के मकान में स्टूडियो खोल रखा था। आज दिन में कुछ अपराध उनके स्टूडियो में घुसकर गोली मारी। जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन प्रथमदृश्य मामला आपसी रंजिश का लगा रहा है। मौके से 9 MM का एक खोखा भी बरामद हुआ। परिजन ने अभी तक पुलिस आवेदन नहीं दिया। आवेदन प्राप्त होने के आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया चूना, लोन के नाम पर 40 महिलाओं से ठगे लाखों रुपए

भाई के अवैध संबंध का किया विरोध, महिला की हत्या

नाबालिग से सामूहिक रेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

हवाई फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई, नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई, 3 तस्करों से पूछताछ जारी

अवैध हथियारों के प्रदर्शन में पिस्टल और गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!