गजब:यूपी के इस जिले में शराब बिक्री का लाइसेंस पाने के लिए 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी ने किया आवेदन

गजब:यूपी के इस जिले में शराब बिक्री का लाइसेंस पाने के लिए 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी ने किया आवेदन

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री का अक्सर महिलाएं विरोध करती हैं,लेकिन अमेठी में आबकारी दुकान का लाइसेंस लेने के लिए महिलाओं ने आवेदन किया। आवेदन करने वाली महिलाओं में 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी हैं ।आबकारी विभाग के मुताबिक आवेदन करने वालों में 40 फीसदी महिलाएं है।

बता दें कि योगी सरकार की नई आबकारी नीति की मदद से रोजगार की तलाश में जुटी महिला अब शराब का लाइसेंस लेने की जुगत में हैं।शराब पीने और बिक्री का विरोध करने वाली महिलाओं ने आवेदन कर लोगों की मानसिकता को बदल दिया है।

 

आबकारी विभाग की तरफ से एक मॉडल शॉप समेत 85 कंपोजिट, 142 देशी शराब और सात भांग की दुकान के लिए आवेदन मांगा गया था. आवेदन में भारी भरकम फीस भी वापस नहीं होने के बावूजद विभाग के पास 1307 लोगों ने 2907 आवेदन किया।आवेदन करने वाले में वैसे तो पुरूष और महिला का कोई वर्ग निर्धारित नहीं किया था।आवेदनों की जांच में आबकारी अधिकारी और कर्मचारी उस समय चौंक गए जब भारी संख्या में महिलाओं के आवेदन करने की जानकारी हुई।

 

21 साल की बहू लेकर 85 साल की दादी ने आबकारी की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया है।हालाकि कितनी महिलाओं को आबकारी दुकान का लाइसेंस मिलेगा, यह तो छह मार्च को ई-लाटरी के बाद पता चलेगा,लेकिन एक बात तो सामने आई कि रोजगार और आय बढ़ाने के लिए महिला स्वयं को पुरूष से किसी भी कीमत में पीछे रहने को तैयार नहीं है।

 

आबकारी विभाग राजस्व जुटाने में हमेशा अव्वल रहता है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कारण आबकारी विभाग को मार्च महीने में लगभग 15 करोड़ रूपये की आय आवेदन शुल्क के लिए मिली है।यह ऐसी आय है जो आबकारी विभाग को वापस भी नहीं करनी है।

यह भी पढ़े

जिस दुष्कर्म के मामले में थानाध्यक्ष को भेजा गया जेल, उसमें युवती का चौंकाने वाला आया बयान

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर रेड: प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

विशेष उत्पाद न्यायालय ने दो अभियुक्तों को 05-05 वर्ष की सश्रम कारावास  एवं 01 लाख रूपये अर्थदंड की सुनाई  सजा

प्रवासी कामगारों के हित के लिए श्रम संसाधन विभाग की बड़ी पहल

बच्चों ने कार्ड शीट पर बखूबी उकेरी अपनी प्रतिभाएं

शिक्षक नेताओं का सम्‍मान समारोह किया गया आयोजन

कोइरीगांवा पंचायत आदर्श पंचायत की ओर अग्रसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!