तनिष्क शोरूम लूट कांड : तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

तनिष्क शोरूम लूट कांड : तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

वैशाली जिले के विदुपुर इलाके से पुलिस को मिली सफलता -जब्त कार से लूटे गये गहनों को ठिकाने लगाने की थी तैयारी -अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम कर रही छापेमारी -जेल में बंद अपराध से पूछताछ करने गयी टेक्निकल टीम आरा।बहुचर्चित आरा तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। लूट कांड में शामिल तीसरे अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी गौतम कुमार है। वह पश्चिम बंगाल के जेल में बंद और लूट कांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस का मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है। जब्त कार उसी की बतायी जा रही है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार गौतम कुमार पूर्व से वैशाली जिले में लूट और आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में आरोपित रहा है। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी और कार जब्त करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही और तकनीकी सूत्र के आधार पर लूट में शामिल तीसरे अपराधी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया।

 

उसकी निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। इधर, पुलिस की एक टेक्निकल टीम पश्चिम बंगाल के जेल में बंद लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पूछताछ पश्चिम बंगाल करने गयी है।

 

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि टीम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद नालंदा जिले के सुबोध सिंह और सारण के निरंतक सिंह उर्फ सुशील उर्फ सूरज से भी पूछताछ कर सकती है।‌ सनद रहे है कि निरंतक सिंह का नाम पूर्व में एक्सिस बैंक लूट कांड में आ चुका है। इधर, पुलिस फुटेज लूटपाट में शामिल अपराधियों के अलावा लाइनर और संरक्षक की भी पहचान कर धरपकड़ में जुटी है। बता दें कि सोमवार की सुबह आरा के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोला अपराधियों ने करीब दस करोड़ के गहनों की लूट और गार्ड की राइफल छीन ली थी।

 

हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सारण के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। गोली लगने से जख्मी अपराधियों के पास से लूटे गये दो झोला गहनों की बरामदगी भी की गयी थी। बाद में अपराधियों की निशानदेही पर गार्ड से छीनी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी थी। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी थी। इसके बाद से ही पुलिस की वैशाली और सारण सहित उत्तर बिहार के आपराधिक गिरोह पर नजर लगी हुई है।

यह भी पढ़े

बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला 90 की हुई मौत

मशरक की खबरें :  होली में अबीर खेलने रिश्तेदारी जा रहे बाइक सवार की मौत, एक घायल

वाराणसी में लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम मे स्व० अजीत गुप्ता जी स्मृति लीजेंड वेट्रेन्स क्रिकेट कप प्रतियोगिता आयोजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!