अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत सहित कई देशों में महसूस हुए झटके

अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत सहित कई देशों में महसूस हुए झटके

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क 

काबुल। बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत, तिब्बत और बांग्लादेश तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 4:43 बजे आया और इसका केंद्र जमीन से 75 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर से लेकर बांग्लादेश तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) ने बताया कि अफगानिस्तान पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूस्खलन और भूकंप के लिए संवेदनशील है। लगातार आने वाले भूकंप वहां के संघर्षग्रस्त समुदायों पर गंभीर प्रभाव डालते हैं। रेड क्रॉस के अनुसार, अफगानिस्तान भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है, जो भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है। यहां हर साल कई भूकंप आते हैं, और एक प्रमुख फॉल्ट लाइन हेरात से होकर गुजरती है।

हालांकि इस भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन 5.9 तीव्रता का भूकंप मध्यम से उच्च श्रेणी का माना जाता है, जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा सकता है।

गौरतलब है कि बीते दो दिनों में सेंट्रल एशिया में यह तीसरा भूकंप है। इससे पहले ताजिकिस्तान में भी इसी तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, और रविवार को वहां 6.1 और 3.9 तीव्रता के दो भूकंप आए थे।

वहीं हाल ही में म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए और कई अब भी लापता हैं। उस भूकंप के झटके भारत और थाईलैंड में भी महसूस किए गए थे। भारत सरकार ने म्यांमार को राहत सामग्री भेजकर मानवीय सहायता भी प्रदान की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!