पहलगाम आतंकी हमले में आईबी,नेवी और एयरफोर्स के तीन अफसरों ने गंवाई जान,परिवार के सामने आतंकियों ने बनाया निशाना

पहलगाम आतंकी हमले में आईबी,नेवी और एयरफोर्स के तीन अफसरों ने गंवाई जान,परिवार के सामने आतंकियों ने बनाया निशाना

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों हुआ आतंकी हमला देश को हिलाकर कर रख दिया है‌।इस हमले में न सिर्फ 26 लोगों ने जान गंवाई,बल्कि तीन सर्विंग डिफेंस अफसर भी अपनी जान गंवाई है।ये तीनों अफसर छुट्टियों पर अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गए थे,लेकिन आतंकियों ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी।आईबी अधिकारी मनीष रंजन,नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और वायुसेना के कॉर्पोरल टेज हैलियांग की इस हमले में मौत हो गई।

बिहार के रोहतास जिले के अरुही गांव के रहने वाले मनीष रंजन इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी थे और हैदराबाद में पोस्ट थे।बीते माह मनीष रंजन अपने परिवार से कहा था कि वे पहलगाम घूमने जा रहे हैं। मनीष रंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहुंचे भी,लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी।

मनीष रंजन के चाचा आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य भी साथ जाने वाले थे,लेकिन स्वास्थ्य कारणों से रुक गए।मनीष की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, मातम पसर गया।मनीष तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके दोनों छोटे भाई भी सरकारी सेवा में हैं।

हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भारतीय नौसेना में तैनात थे और कोच्चि में पोस्ट थे।हाल ही में विनय नरवाल की शादी हुई थी।विनय नरवाल अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे।विनय की मौत से करनाल के सेक्टर 7 स्थित उनके घर पर मातम पसरा हुआ है।विनय की पत्नी इस हमले में किसी तरह बच गईं, लेकिन उन्होंने आंखों के सामने अपने पति को खो दिया।

भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टेज हैलियांग अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के ताजांग गांव के रहने वाले थे।हैलियांग श्रीनगर स्थित एयरफोर्स बेस पर तैनात थे और छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के साथ पहलगाम गए थे। हैलियांग की हाल ही में शादी हुई थी।हैलियांग अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे थे।

बता दें कि मंगलवार को हुआ यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर के सबसे फेमस पर्यटन स्थलों में से एक पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में हुआ,जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।हमले में 26 लोगों की मौत हुई,जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।आतंकी संगठन ने हमला एक ऐसे समय में किया, जब पर्यटक अपने परिवारों के साथ प्राकृतिक सौंदर्य के बीच थे।

यह भी पढ़े

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

Raghunathpur: देश के प्रथम राष्ट्रपति का स्मृति स्मारक स्थापित कराने हेतु जिला पदाधिकारी किया मांग

सीवान में बदमाशों ने बहूभोज में विवाद के बाद 5 लाख के जेवर लूटे, की हवाई फायरिंग, दो बाइक-कुर्सियां तोड़ी

श्री नारायण महायज्ञ में आस्था का जन शैलाब उमर रहा है संतों के प्रवचन से पूरा इलाका भक्ति मय हुआ

नवागत शैक्षणिक सत्र की पाठ्य पुस्तक का हुआ वितरण

धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी गई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!