रोहतास में वाहन लूट गिरोह का सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के रोहतास जिला पुलिस ने एक वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास कई वाहन भी प्राप्त हुए हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में लगी है. रोहतास पुलिस के अनुसार, बाइक लूट की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है. इसके साथ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है.
लूट की घटनाओं से ये जुड़े हुए हैं पुलिस ने बताया कि नासरीगंज, काराकाट, दिनारा, अकोढीगोला थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं से ये जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार लोगों में लूट के गिरोह का मुख्य सरगना नीरज पासवान, लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, विरेन्द्र राम उर्फ मैया राम आदि हैं.पुलिस ने गुप्त तरीके से अभियान चलाया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास एक चारपहिया गाड़ी सहित चार बाइक और कई मोबाइल फोन भी मिले हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि वाहन गिरोह के सदस्य दाउदनगर मोड़ के पास पहुंचने वाला है. इसके बाद पुलिस ने गुप्त तरीके से अभियान चलाया. अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है शनिवार रात को करीब दो बजे तीन बाइक से कुल सात शख्स एक ढाबा के पास आए और अंदर चले गए. इन्हें यहां पहुंची पुलिस टीम ने पकड़ा.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग एक गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर के इलाकों में लूटपाट तथा चोरी को अंजाम देते हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़े
दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे को मरवाया? शादी से नाराजगी बता रही पुलिस, वजह को लेकर चर्चा
बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार, नीट मामले में कई एडमिट कार्ड और नगदी बरामद
निगरानी ने की बड़ी कार्रवाई, अरवल डीईओ ऑफिस के प्रधान लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार
बेगूसराय जेल में पदस्थापित डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार, नीट मामले में कई एडमिट कार्ड और नगदी बरामद
सिसवन की खबरें : जानकी नवमी पर अखंड अष्टयाम का आयोजन
UP के संभल में 33 नामी स्कूलों पर डीएम ने लिया बड़ा ऐक्शन, लगाया ₹1-₹1 लाख का जुर्माना
वाराणसी में डीएम हुए सख्त,एसडीएम पिंडरा के खिलाफ दिया जांच के आदेश
मोहिनी एकादशी व्रत 8 मई गुरुवार को।
डायट में सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन,शिक्षकों ने सीखीं नयी शिक्षा विधियां