उद्यमिता नेतृत्व को नए आयाम दे गया यूआईईटी एक्सेलसियर-2025ः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

उद्यमिता नेतृत्व को नए आयाम दे गया यूआईईटी एक्सेलसियर-2025ः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

मिस एक्सेल्सियर ज्योति बाला तथा नमन सैनी बने मिस्टर एक्सेलसियर
कुवि यूआईईटी द्वारा आयोजित एक्सेलसियर 2025 का हुआ समापन

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलॉजी(यूआईईटी) द्वारा आयोजित एक्सलसियर 2025 के पारितोषिक समारोह के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि यूआईईटी संस्थान देश के चुनिंदा संस्थानों में से एक है। संस्थान द्वारा आयोजित एक्सेलसियर 2025 ने विद्यार्थियों को उद्यमिता नेतृत्व के नए आयाम दे गया है जिससे विद्यार्थियां कीं उद्यमिता और नेतृत्व क्षमता प्रबल हुई है।

विभिन्न स्तर पर किए गए सर्वो में यूआईईटी संस्थान अग्रणी रहा है। शोध, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की अपनी अलग पहचान है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़े कलाकार दिए हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने विद्यार्थियों की ऑर्गेनाइजर टीम और विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि उद्यमिता से जुड़े विद्यार्थियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि अपनी संकल्प शक्ति को मजबूूत करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। एक्सेल्सियर कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। सफलता के लिए युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो सुनील ढींगरा ने बताया कि विद्यार्थियों की तकनीकी शिक्षा, कला के संयोजन को संस्थान हमेशा विकसित करने के लिए प्रयासरत है। प्रो. सुनील ढींगरा ने कहा कि जो विद्यार्थी अनुशासन में रहते है उनको सफलता मिलती है एक्सलसियर में अनुशासान सीखने का बेहतरीन प्लेटफार्म है।

एक्सेल्सियर के संयोजक डॉ. अजय जांगड़ा व सह सयोंजक डॉ. पूनम डब्बास ने बताया की फेशननिस्टा अनेकता में एकता दिखाने वाली उर्वशी राणा की टीम फेशननिस्टा प्रथम रही, तुष्टि की टीम हेलो विन दूसरे स्थान पर रही तथा चिराग शर्मा की टीम वैलोमोरा तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि मिस एक्सेलसियर ज्योति बाला तथा मिस्टर एक्सलसियर नमन सैनी रहे । समूह नृत्य में यूफोरिया पहलो, दा जलवा गर्ल्स दूसरे स्थान पर तथा नो सिग्नल तीसरे स्थान पर रहे। यश शर्मा और नीरू सैनी ने मंच संचालन किया.

इस अवसर पर डॉ. ममता सचदेवा के साथ ऑर्गेनाइजर टीम सदस्य डॉ. दीप्ती चौधरी, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. दिव्या, डॉ. रविंद्र चौधरी डॉ. राजेश अग्निहोत्री, डॉ. संजीव आहूजा, डॉ. प्रियंका, डॉ.सविता, डॉ. दीपक सूद, डॉ निखिल, डॉ. मुनीश, डॉ. रीटा, हरिकेश पपोसा, के साथ सभी शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे।
तकनीकी गतिविधियां रही आकर्षण का केन्द्र।

यूआईईटी द्वारा आयोजित एक्सलसियर 2025 के समापन अवसर पर रोबोवार की प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं यूआईईटी की बैंड टीम और भगड़ा टीम ने धमाकेदार प्रस्तुति दी और फैशन शो ने दुनिया के अलग -अलग रंग दिखाए। ज्योति बाला ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया तथा नीरू सैनी ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं विषय पर कविता सुनाई तथा महिला शिक्षकों द्वारा रैम्प वाक किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!