पहलगाम हमला मानवता पर प्रश्नचिन्ह – PM मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
‘ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को मिला करारा जवाब’
सिक्किम की तारीफ
सिक्किम की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “50 साल पहले सिक्किम ने अपने लिए लोकतांत्रिक भविष्य को तय किया। यहां के लोगों का मानना था कि जब सभी की आवाजें सुनी जाएगी और सभी के अधिकारों की रक्षा की जाएगी, तो सभी को प्रगति के समान अवसर मिलेंगे।” उन्होंने कहा, “मैं कह सकता हूं सिक्किम के सभी परिवारों का विश्वास मजबूत हुआ है। पिछले 50 सालों में सिक्किम से ऐसे सितारे निकले हैं, जिन्होंने भारत के आकाश को रोशन किया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज का ये दिन बीते 50 वर्षों की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का है। आपने इतना बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया है। खुद मुख्यमंत्री इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए काफी ऊर्जा के साथ लगे रहे। मैं आप सभी को सिक्किम राज्य के 50 वर्ष होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
सिक्किम में कौन-कौन से प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत?
पीएम मोदी ने कहा, “यहां प्रकृति भी है, अध्यात्म भी है, झीलें हैं, झरने हैं और शांति की छाया में बसे बौद्ध मठ भी हैं। कंचनजंगा नेशनल पार्क, यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है। सिक्किम की धरोहर पर सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया को गर्व है।”उन्होंने कहा, “आज जब यहां नया स्काईवॉक बन रहा है, स्वर्ण जयंती प्रोजेक्ट का लोकार्पण हो रहा है, अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। ये सभी प्रोजेक्ट सिक्किम की नई उड़ान के प्रतीक हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर कहा, “आतंकी अड्डे तबाह होने से बौखलाकर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों और सैनिकों पर हमले की कोशिश की।”उन्होंने कहा, “लेकिन उसमें भी पाकिस्तान की पोल ही खुल गई और हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है, कितनी तेजी से कर सकता है और कितना सटीक कर सकता है।”
पीएम मोदी ने कहा, “लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। हमने एकजुट होकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों को साफ संदेश दिया। हमने आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया।”
- यह भी पढ़े…………..
- सरकारी विद्यालयों में 31 मई को होगी अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी।