कोरोना ने दी दस्तक, रहे सतर्क और जागरूक :- डॉ. पंकज
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, बिहार।
सिवान जिला के क्रिटिकल केयर स्पेस्लिस्ट डॉक्टर पंकज ने कहा कि कोविड -19 फिर से अपना पैर पसार रहा है। चीन, ब्रिटेन,अमेरिका , हांगकांग, सिंगापुर के बाद भारत में भी अपना पैर पसार रहा है, इसबार के वेरिएंट अलग अलग है एक -( NB -1.8.1 तथा दूसरी-( LF.7 )।
इसबार वाले करोना के भी लक्षण लगभग पुराने जैसे ही है।
इस बार के वेव में सुगर और हार्ट के मरीजों को ज़्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
8 साल के नीचे और 60 से ज़्यादा उम्र के लोगो को सावधानी बरतने की जरूरत है तथा जो पहले से कोरोना से संक्रमित हो चुके है,इससे बचाव के लिए गर्म पानी पिये।
फ्रिज का ठंडा पानी तथा दूषित भोजन करने से बचें, साथ में इम्मून बूस्टर दवाई का उपयोग करे और एक दूसरे से थोड़ा दूरी बनाये रखें तथा अफवाहों से बचें!
यह भी पढ़े
MP में एक्सप्रेस वे पर बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी :दो जवानों की मौत, चार घायल
बिहार के पटना में फूलों की वर्षा से पीएम मोदी का हुआ स्वागत