फिरोजपुर गांव में भीषण चोरी, 30 लाख के जेवरात व नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ 

फिरोजपुर गांव में भीषण चोरी, 30 लाख के जेवरात व नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर  थाना क्षेत्र के धरहरा पंचायत स्थित फिरोजपुर गांव में चोरों ने बुधवार की रात दो घरों को निशाना बनाया। घर के पीड़ित परिजनों के अनुसार करीब 30 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी की चोरी हुई है।चोरी की घटना फिरोजपुर गांव निवासी नवल सिंह व राघो सिंह के घर में हुई है। राघो सिंह के घर के मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश किया,पर दरवाजा के लकड़ी गिरने से घर के लोग जग गए।

 

जिससे इनके घर मे कोई छती नही पहुचा।लेकिन चोर घर के पिछवारे से लेकर चारो तरफ घुसने के लिए कई प्रयास किया है पर घर मे किसी प्रकार की छती नही है।वहीपीड़ित नवल सिंह के घर से लाखों को जेवरात नगदी ले उड़े।इन्होंने थाने में दिए आवेदन में बताया कि चोरों ने घर के उत्तर दिशा की ओर बने दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

चोरी गए सामानों में सोने का हार, चेन, टॉप्स, कंगन, मंगलसूत्र, झिउतिया, झुमका, चांदी की पायल, चांदी के सिक्का दीपक, प्लेट और लगभग तीन लाख रुपये नगद शामिल हैं।इन्होंने बताया कि घर मे पति पत्नी सोए हुए थे।चोर आगे से घर पर चढ़ कर आंगन में उतर गए ।घर के अलमीरा पेटी ड्राम अटैची तोड़कर पैसा गहना लेकर फरार हो गए।फ्रिज से पानी निकालकर घर से कुछ दूरी पर अटैची पेटी तोड़कर सामग्री निकाला है और पानी पिया है।बरामदे में पति पत्नी सोए हुए थे।इस रूम को भी पूर्णरूप से चोर खंगाला कर पॉकेट से पर्स तक लेकर फरार है।

लोगो का मानना है कि चोर सोए अवस्था मे खिड़की के पास चोर रासायनिक इत्र छिड़कर लोगो को अचेत अवस्था मे कर दे रहे है तथा आराम से घर को खंगाल कर लाखो की समाप्ति ले उड़ रहे है।पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तहकिकात कर छापेमारी शुरू कर दिया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई कर चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़े

सेंट थॉमस कान्वेंट स्कूल की 9 वर्षीय एनाया सौदा ने किया माउंट एवरेस्ट बेस कैंप फतेह

आठ विदेशी हथियार सहित 967 कारतूस के साथ जमीन कारोबारी धराया

अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 02 अभियुक्त   गिरफ्तार

कोरोना ने दी दस्तक, रहे सतर्क और जागरूक :- डॉ. पंकज 

MP में एक्सप्रेस वे पर  बिहार एसटीएफ की गाड़ी पलटी :दो जवानों की मौत, चार घायल

बिहार के पटना में फूलों की वर्षा से पीएम मोदी का हुआ स्वागत

पहलगाम हमला मानवता पर प्रश्नचिन्ह – PM मोदी

सरकारी विद्यालयों में 31 मई को होगी अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!