सारण की खबरें :  संदेहास्पद कार्यशैली एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही में एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित

सारण की खबरें :  संदेहास्पद कार्यशैली एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही में एक पुलिस पदाधिकारी निलंबित

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला में दोषी पाए जाने वाले पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों पर समुचित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में :-

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण को आवेदक अरूण, पिता-मिथलेश राय, साकिन-डटरा पुरसौली, थाना-इसुआपुर, जिला-सारण द्वारा आवेदन समर्पित किया गया। जिसमें इसुआपुर थानान्तर्गत डायल-112 में पदस्थापित पु०अ०नि० चंदन सिंह के द्वारा आवेदक के भाई अशोक कुमार को दिनांक-19.06.25 को इसुआपुर थाना पर बेवजह बैठाकर रखना तथा छोड़न के लिए बोलने पर नहीं छोड़ने के आरोप लगया गया।

 

जिसकी जाँच अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल से करायी गयी। जाँचोपरांत यह तथ्य सामने आया है कि इसुआपुर थानान्तर्गत डायल-112 में पदस्थापित पु०अ०नि० चंदन सिंह द्वारा दिनांक-19.06.25 को बिना किसी कारण के आवेदक के भाई को ही पकड़कर थाना पर बैठाया गया तथा इस संबंध में थाना दैनिकी में सनहा या कोई भी विवरणी दर्ज नहीं की गई, जो पु०अ०नि० चंदन सिंह का कर्त्तव्य के प्रति संदेहास्पद आचरण का द्योतक है।

उक्त आरोप के आलोक में अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरख अंचल द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० चंदन सिंह को गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं संदेहास्पद आचरण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 05 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। कृपया सूचना दें सहयोग करें।

 

 

सी०एस०पी० बैंक में लूट एवं गोलीकांड का पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मशरख थानान्तर्गत सी०एस०पी० बैंक में लूट एवं गोलीबारी की घटना के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा निरीक्षण किया गया ।

मशरक थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम-लखनपुर स्थित सी०एस०पी० बैंक में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग करते हुए लूटपाट की घटना कारित की गयी है।

 

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं थानाध्यक्ष मशरक थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर निरीक्षण निरीक्षण किया गया एवं अपराधियों की पहचान हेतु आस-पास के सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया।

 

सी०एस०पी० संचालक द्वारा 02 राउंड फायरिंग कर 02 मोबाइल एवं 60,000/- (साठ हजार रूपया) छिन लेने की बात बताई जा रही है। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से 01 खोखा बरामद किया गया है। लूटी गयी मोबाइल को घटनास्थल के लगभग 15 कि0मी0 दूर ग्राम गोपालपुर, थाना-लकड़ी नवीगंज, जिला-सिवान से बरामद किया गया है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के त्वरित उभेदन, लूटी गयी सामानों की बारामदगी तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

यह भी पढ़े

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच की जिम्मेदारी एअरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को सौंपी गई है

बिहार सरकार ने  सात IPS अधिकारियों को किया तबादला

अंतरराष्ट्रीय समुदाय अमेरिका की कार्रवाई को कैसे देखता है

पहलगाम हमले में NIA को सफलता मिली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!