सारण जिला पुलिस बल के नव नियुक्त सिपाहियों को डीआइजी सारण
एसएसपी सारण द्वारा प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
प्रेक्षा गृह, सारण में सारण जिला पुलिस बल में नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र छपरा, वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण सहित जिले के विभिन्न अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभी नव नियुक्त सिपाहियों को विधिवत रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण पक्षेत्र छपरा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने उपस्थित सिपाहियों को संबोधित किया और पुलिस सेवा के महत्व, कर्तव्यों एवं अपेक्षाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
अपने प्रेरणादायक संबोधन में द्वय अधिकारियों ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। इसके साथ ही पुलिसिंग से जुड़ी आवश्यक जानकारी एवं व्यवहारिक गुर भी सिखाए गए, जो उन्हें आगामी सेवाकाल में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी सिपाहियों को उनके उज्ज्वल, सफल एवं अनुशासित भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं तथा उन्हें सेवा के मूलभूत कर्तव्यों एवं दायित्वों की शपथ दिलाई गई। यह शपथ उन्हें संविधान, कानून व्यवस्था की रक्षा और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बने रहने हेतु प्रेरित करती है।
एकमा थानान्तर्गत अवैध देशी कट्टा के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के एकमा थाना पुलिस टीम द्वारा राजापुर तीमुहानी के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों अभियुक्तों से पुछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0-254/25, दिनांक-01.07.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. रंजीत कुमार, पिता-स्व० मदन राय, साकिन-चकमुण्डा, थाना-भगवानपुर, जिला-सिवान।
2. दीपू कुमार, पिता-बलिस्टर राय, साकिन-चकमुण्डा, थाना-भगवानपुर, जिला-सिवान।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02, 3. मोबाइल-02, 4. मोटरसाइकिल-01
यह भी पढ़े
बिहार में मुंबई पुलिस की कार्रवाई, फर्जी पासपोर्ट मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
गोपालगंज में एनकाउंटर,बदमाश के पैर में लगी गोली
रघुनाथपुर : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत
सिसवन की खबरें : मारपीट के मामले के फरार दो वारंटी गिरफ्तार
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी ने किया रथ रवाना
मशरक की खबरें : डॉक्टर्स डे पर मशरक में विशेष कार्यक्रम आयोजित, चिकित्सक हुए सम्मानित