बिहार में मजदूरों का पलायन नहीं रुक तो मैं आंदोलन करूंगा रणविजय सिंह
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, छपरा (बिहार):
बिहार में हो रहे मजदूर पलायन को लेकर झारखंड के मजदूर यूनियन संघ के महामंत्री रण विजय सिंह ने बिहार सरकार के ऊपर कसा तंज ।बताते चले की अदूपुर ग्राम के शाहिद सकलदेव सिंह के पुत्र रणवीर सिंह मूल रूप से छपरा के निवासी हैं और वह झारखंड में बिहार मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री हैं ।
उन्होंने कहा कि बड़ी ही निंदनीय बात है कि एक तो हम लोग जब बिहार का विभाजन नहीं हुआ तो रोजी रोजगार के लिए झारखंड में चले गए ।लेकिन आज भी लगभग आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी बिहार से मजदूरों का प्लान रुक नहीं रहा है।
नितीश बाबू बड़े-बड़े दावा करते हैं कि हम रोजगार देंगे उद्योग स्थापित करेंगे। लेकिन सारे वादे उनके धरातल पर खोखला साबित हो रहा है ।अगर यही स्थिति रही तो बिहार कंगाल राज्य की श्रेणी में सबसे आगे गिना जाएगा। अगर हालत ऐसी रही तो मैं बिहार में भी मजदूर का यूनियन बनाकरआंदोलनकरूंगा ।
यह भी पढ़े
अमनौर में पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
छपरा मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई अत्याधुनिक सबडर्मल गर्भनिरोधक इम्पलांट की सुविधा
वाराणसी में पत्रकारों ने पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की मांग
व्यवस्था की मारी एक अबला बेचारी