सिसवन की खबरें : नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गयी
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बिहार के सिवान जिला अंतर्गत सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर ग्यारसपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रविन्द्र कुमार साह ने शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधि को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका गांव के विकास में बहुत महत्वपूर्ण होती है, और उन्हें अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
डीडीसी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर बीएलओ के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर बैठक हुई। बैठक में डीडीसी ने बीएलओ पर्यवेक्षक और बीएलओ के साथ विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में मतदाता सूची को अद्यतन और सटीक बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर गहन चर्चा की गई।
डीडीसी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाएं और उन्हें समय पर ऑनलाइन अपलोड करें।बैठक में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार भी मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक से अधिक अद्यतन और सटीक बनाना है, जिससे आगामी चुनावों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सुविधा हो। डीडीसी ने बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक को इस कार्य में तेजी लाने और इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।
मारपीट की घटना में मां बेटी घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में मां बेटी घायल हो गई। घायलों में स्थानीय निवासी संतोष प्रसाद की पत्नी सीता देवी व उसकी बेटी शिवानी कुमारी शामिल है। दोनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
जमीनी विवाद में युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के बखरी गांव में आपसी जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक स्थानीय निवास सनोज पंडित का पुत्र बंटी कुमार है। घायल युवक का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
अपराध: बिहार सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पटना रेल पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाईसेंस का किया खुलासा, 5 शातिरों को किया गिरफ्तार
बिहार के छूटे वोटरों को मिलेगा मौका-चुनाव आयोग
क्या बिहार में गलत वोट डालने दिए जाएं-चुनाव आयोग
सीवान डीएम ने डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने का दिया निदेश