ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से रघुनाथपुर में सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने की किया मांग
ग्रामीण विकास मंत्री ने डीएम को सफाई कराने का सुझाव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में बीते कई महीनों से एक नाला सफाई के अभाव में ओवर फ्लो कर कभी प्रखंड मुख्यालय के परिसर में तो कभी पंचायत भवन को जाने वाले रास्ते में तो कभी स्टेट हाइवे पर बह रहा है.
जिसकी सफाई कराने की दिशा में पंचायत प्रतिनिधि, विधायक और सांसद कोई रुचि नहीं दिखा रहे है.उक्त नाला सफाई नहीं होने के कारण गाड़ियों के चक्के से निकले छिटके से राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे है और गंदगी फैल रहा है।
इस नाले की सफाई कराने को लेकर जदयू के जिलाउपाध्यक्ष (मीडिया सेल) अजय पटेल ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार को पटना में मिलकर ज्ञापन सौंपा । जिसपर ग्रामीण विकास मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सीवान को पत्र (संख्या 3051/24.07.25) लिखकर वर्णित तथ्यों के आलोक में जांच कर न्यायोचित कारवाई करने को कहा गया है।
महज 5 सौ मीटर नाले की सफाई नहीं होने से स्थानीय पदाधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों की खूब किरकिरी हो रही है।
यह भी पढ़ें
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार
नागपंचमी 29 जुलाई को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई जाएगी।
साझा उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार उतार कर विपक्ष क्या देगा संदेश?
क्यों बदलते चले गए जगदीप धनखड़?
मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के सामने रखे प्रश्न