सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन, भक्ति में डूबे श्रद्धालु।
श्रीनारद मीडिया दारौंदा, सिवान,(बिहार)।
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में शुक्रवार को भक्ति व आध्यात्म का अनुपम संगम देखने को मिला। गाँव के प्रतिष्ठित समाजसेवी बल्लू प्रसाद मिठाई वाले के नूतन भवन में सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का नेतृत्व आचार्य श्री जितेन्द्रनाथ पाण्डेय ने किया, जिनके सान्निध्य में कुल 11 विद्वान ब्राह्मणों ने सस्वर सुन्दरकाण्ड का पाठ कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
पाठ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और गणेश वंदना के साथ शुरू हुई, जिसके बाद आचार्य ने पूरे भाव से श्री हनुमान जी की महिमा का गुणगान और सस्वर पाठ किया। भजन-कीर्तन और श्रद्धा से भरे माहौल ने उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक अनुभूति से भर दिया।
इस आयोजन में इनके इष्ट, मित्र और भी श्रद्धालु पहुंचे थे। महिलाओं और युवाओं ने भी श्रद्धा पूर्वक सहभागिता निभाई। पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर बल्लू प्रसाद ने कहा कि यह आयोजन उनके नए भवन में सुख-शांति और मंगलकामना हेतु कराया गया है।
ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बताया।