बरेली में आईजी पिता ने किया था बर्खास्त एडवोकेट बेटी ने हाईकोर्ट की कानूनी जंग में सिपाही को वापस दिलाई वर्दी रिश्तों की अनूठी कहानी
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के बरेली में यह कहानी एक पुलिसकर्मी की बहाली की ही नहीं है।बल्कि उस संतुलन, जिसमें पुलिस और वर्दी का अनुशासन,बार की गरिमा और मर्यादा, रिश्तों की कोमलता और अनोखी कसौटी की है। यही कानून की असली खूबसूरती है कि वह भावनाओं के बीच भी निष्पक्ष रह सकता है।
बरेली रेंज में तैनाती के दौरान तत्कालीन आईजी डॉ० राकेश सिंह ने विभागीय जांच में दोषी पाए गए मुख्य आरक्षी तौफीक अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया था। आरोप बेहद गंभीर थे। 13 जनवरी 2023 को जीआरपी बरेली जंक्शन थाने में दर्ज मामले में एक महिला यात्री से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा,जिसके चलते तौफीक अहमद को जेल भी जाना पड़ा।
पुलिस जैसे अनुशासित सेवा में ऐसे अपराध के लिए कोई जगह नहीं होती, इसलिए विभागीय जांच के बाद तत्कालीन आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने सख्त फैसला सुनाया, बर्खास्तगी। यह कठोर लेकिन कर्तव्यनिष्ठ निर्णय था। लेकिन वक्त बदला और समय ने एक अनोखा मोड़ लिया। तौफीक अहमद ने अपनी बर्खास्तगी को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
यह भी पढ़े
पटना में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म मामले में खुलासा, आरोपी पश्चिम बंगाल भागने से पहले दबोचा गया
बगौरा के डॉ. पंकज के घर हुआ भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन।
सावन के अंतिम दिन बाबा उमानाथ का भव्य श्रृंगार, मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी।
श्री पार्थेश्वर पूजन सह रुद्राभिषेक का हुआ भव्य आयोजन।
बगौरा के पंडित रवि पाठक के घर सावन माह पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ।