गोपालेश्वर मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा आयोजित
जनता के समर्थन से एकमा समेत पूरे बिहार का होगा चहुंमुखी विकास: विकास सिंह
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
एकमा विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा कलां खुटगढ़वा स्थित गोपालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को जन सुराज पार्टी की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। सभा में पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
सभा को संबोधित करते हुए जो जन सुराज नेता ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, देवकुमार सिंह, राजेश गिरि, हरेन्द्र तिवारी, उर्मिला देवी समेत कई नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। वक्ताओं ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन की जरूरत है और जन सुराज पार्टी ही राज्य को नई दिशा दे सकती है।
एकमा विधानसभा क्षेत्र से संभावित उम्मीदवार विकास कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि जनता ने जन सुराज पार्टी को समर्थन दिया तो क्षेत्र समेत पूरे बिहार का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों से रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और प्रदेश से पलायन की समस्या पर रोक लगेगी।
सभा की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि रामनाथ मांझी ने की, जबकि संचालन असरफ रजा खान व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया बृजमोहन सिंह ने किया।
यह भी पढ़े
डेंगू व चिकनगुनिया के क्लीनिकल मैनेजमेंट से हुए रूबरू डॉक्टर, दिया गया प्रशिक्षण
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक
सिधवलिया की खबरें : बुचेया में अज्ञात चोरों ने घर से सतर हजार की संपति चुराई
एनएच-722 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन व्यक्ति घायल, एक की मौत