कटिहार पुलिस ने  6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार 

कटिहार पुलिस ने  6 अपराधियों को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

डकैती की योजना बना रहे थे, पुलिस और STF ने की संयुक्त कार्रवाई

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा  पुलिस ने डकैती की बड़ी साजिश को किया नाकाम, हथियार के जखीरे के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार,गिरफ्तार आरोपित, बरामद हथियार के बारे में जानकारी देते एसडीपीओ कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती की योजना बना रहे छह शातिर अपराधकर्मियों को हथियारों व औजारों के भारी जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन कट्टा, सात कारतूस समेत डकैती में प्रयोग होने वाले कई धारदार हथियार व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए. एसडीपीओ सदर टू रंजन सिंह ने कोढ़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में किसी बड़े अपराध की योजना बनाये जाने की गुप्त सूचना लगातार मिल रही थी.

19 अगस्त की रात्रि को एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधी गोन्दवारा, थाना कोढ़ा में एक संपन्न व्यक्ति के घर डकैती की योजना बना रहे थे.

गिरफ्तार अपराधियों में जाहिद आलम 32 वर्ष, गोन्दवारा थाना कोढ़ा, दीपक कुमार उर्फ छोटू 24 वर्ष, बड़ी बाथना, थाना मनसाही, सूरज सिंह उर्फ भान सिंह 32 वर्ष, घांघ सिरसी वार्ड संख्या 6, थाना बख्तियारपुर, राहुल उर्फ रौशन कुमार 25 वर्ष, अलौलिया, बिहारशरीफ, वार्ड संख्या 9, थाना मानपुर, जिला नालंदा, सन्टू पासवान 32 वर्ष, घांघ सरैया, थाना बख्तियारपुर और मिथलेश कुमार उर्फ मिथलेश सोनार, मुसापुर थाना कोढ़ा निवासी शामिल है.

पुलिस ने बरामद किया सामान तीन कट्टा, सात कारतूस, लोहे की घंटी, चार इलेक्ट्रॉनिक ब्लेड, हेक्सा आरी, दो हथौड़ी, छैनी, पेचकस, लोहे की सरसी, चाकू, दलिया, रेती, कैंची, इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, एक्सटेंशन बोर्ड, मोबाइल फोन और अन्य औजार जो डकैती के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले थे.

पुलिस की बड़ी सफलता डीएसपी टू रंजन सिंह, एसटीएफ के डीएसपी एसके सुधांशु, थानाध्यक्ष कोढ़ा सुजीत कुमार, एसआई समरजीत कुमार, राजू कुमार, प्रियरंजन कुमार, विवेक विक्रम, धर्मेन्द्र कुमार समेत पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की भूमिका इस कार्रवाई में अहम रही.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और उनसे पूछताछ जारी है. साहसिक कार्रवाई से एक बड़ी वारदात टल गयी. कोढ़ा पुलिस की इस सफलता की प्रशंसा आमजन, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों द्वारा की जा रही है.

 

यह भी पढ़े

रेणुबाला सहाय की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीबों के बीच भोजन का वितरण

गोपालगंज में प्रेम प्रसंग में जन्‍में नवजात को प्रेमी ने गला घोंटकर दफनाया, प्राथमिकी दर्ज

कोलकाता मेट्रो का नया अध्याय: 9 लाख से अधिक यात्री करेंगे हर दिन सफर

सीवान में Eastman बैट्री कम्पनी का हुआ डीलर मीट,जुटे सैकड़ों व्यापारी

गोपालेश्वर मंदिर परिसर में जन सुराज पार्टी की बिहार बदलाव सभा आयोजित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!