बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में 08 अगस्त को दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में संलिप्त चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से छिनी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानुप्रताप सिंह ने बताया कि एक महिला से अज्ञात अपराधियों द्वारा सोने की चेन छीनने की सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने सूक्ष्म जांच, तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की पहचान की और छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया।
बरामदगी:
एक सोने की चेन,एक मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
एसपी भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पटना पुलिस की टीम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में संतोष और विश्वास का माहौल देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े
बिहार के अररिया में दस अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार
कुत्ते हिंसक हैं या नहीं, यह कैसे तय होगा?
सीवान की खबरें : आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने को लेकर आशा कर्मियों की बैठक
भगवान श्रीकृष्ण की छट्ठी पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत