कटिहार में तस्करी का खुलासा:1170 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कटिहार जिला के रोशना थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों पर कड़ा प्रहार किया। गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध चेक पोस्ट के पास एक पिकअप वैन की तलाशी ली गई, जिसमें से 1170 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने मौके पर ही पिकअप वैन को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार चालक की पहचान कटिहार जिले की विवेकानंद कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अरुण विश्वास के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि क्षेत्र में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।
यह भी पढ़े
मीनापुर में पिस्टल के साथ चार कांडों में शामिल अपराधी मनीष गिरफ्तार
ट्रंप के टैरिफ से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा
पीएम मोदी ने EV प्लांट का किया उद्घाटन, 100 देशों में कार होगी एक्सपोर्ट