फाइनेंस के नाम पर झांसा देकर ठगने वाले दो गिरफ्तार
नवादा में साइबर पुलिस का एक्शन, 4 मोबाइल और 2 बाइक जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति की देखरेख में गठित एसआईटी ने भलुआ गांव से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अभय राज उर्फ राजा राम (26 वर्ष) और पिंटु कुमार (25 वर्ष) शामिल हैं। दोनों नारदीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रहने वाले हैं। अभय राज के पिता स्वर्गीय रामबली चौहान और पिंटु कुमार के पिता इन्द्रदेव चौहान हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी धनी फाइनेंस के नाम पर लोन देने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने 28 अगस्त को प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर भलुआ में एक नवनिर्मित मकान से इन्हें गिरफ्तार किया।
मामले में साइबर थाना में कांड संख्या 142/25 के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसमें आईटी एक्ट की धारा 66, 66बी, 66सी और 66डी के साथ अन्य कई धाराएं शामिल हैं।
यह भी पढ़े
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार
बिहार में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार से शो-कॉज
जमुई पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद
पटना पुलिस की टीम पर हमला मामले में एक्शन, 200 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज, अबतक 25 आरोपी अरेस्ट
खगड़िया में जमीन कारोबारी पर हमला:मुख्य शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद