पटना में नदी किनारे मिली एक्स हसबैंड और पत्नी की डेड बॉडी, 2 दिन पहले हुई थी महिला की किडनैपिंग

पटना में नदी किनारे मिली एक्स हसबैंड और पत्नी की डेड बॉडी, 2 दिन पहले हुई थी महिला की किडनैपिंग

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक्स हसबैंड और पत्नी की लाशें धोबा नदी के किनारे बरामद हुई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई है. 25 वर्षीय महिला वीणा देवी की पहली शादी करीब 5 साल पहले सिरसी गांव के 35 वर्षीय सनोज कुमार से हुई थी. सनोज पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे. शादी के बाद रिश्तों में दरार आने पर वीणा मायके लौट आई थी.एक्स हसबैंड के संपर्क में थी वीणा करीब एक महीने पहले वीणा ने लक्ष्मणपुर गांव के लौरिक कुमार से दूसरी शादी कर ली.

 

यह शादी पहले ससुराल से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई थी. शादी के बाद भी वीणा अपने पहले पति से संपर्क में थी, जिससे उसके दूसरे पति को परेशानी हो रही थी.मछुआरे के जाल में फंसा मिला शव 11 सितंबर को लौरिक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी का अपहरण उसके पहले पति सनोज ने कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अगले ही दिन दोनों के शव नदी किनारे मिले. एक शव मछुआरे के जाल में फंसा मिला, जबकि दूसरा किनारे पड़ा मिला. शवों की हालत देखकर माना जा रहा है कि हत्या एक-दो दिन पहले की गई होगी.

 

दूसरे पति पर है हत्या का शक

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. परिवार वालों ने भी आरोप लगाया कि दूसरे पति ने हत्या करवाई है. मृतका के भाई मनोज सिंह ने स्पष्ट कहा कि लौरिक कुमार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि घटना से एक दिन पहले गांव के सैकड़ों लोग उनके घर आकर पत्नी को लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे. पुलिस की मदद से वे छुड़ाकर थाने ले जाए गए.

 

वहीं पहले पति के रिश्तेदारों का कहना है कि अपहरण का मामला झूठा है और आरोपों की साजिश की जा रही है. उनका दावा है कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं था और हत्या का मामला दूसरे पति की तरफ इशारा करता है.हर पहलू से जांच कर रही है पुलिस पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है. फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर सुराग इकट्ठा कर रही है. एसपी ग्रामीण विक्रम सिहाग ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस की जांच में ये थ्योरी आई सामने सुसाइड थ्योरी के अनुसार दोनों पति‑पत्नी रह चुके थे, लेकिन महिला ने दूसरी शादी कर ली थी. इसके बावजूद वह पहले पति से मिलती रही, जिससे झगड़े बढ़े और दोनों ने आत्महत्या कर ली. दूसरी हत्यारोपी थ्योरी के अनुसार शादी के बाद भी महिला का पहले पति से संपर्क बनाए रखना दूसरे पति को बर्दाश्त नहीं हुआ. गुस्से में आकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी और शव को नदी किनारे फेंक दिया.

यह भी पढ़े

जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से पीके की सभा में भाग लेने का जनसुराजी दे रहे हैं निमंत्रण  

नाले से मिला 32 वर्षीय युवक का शव:पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

 राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान  से सम्‍मानित हुए “सीवान ब्लड डोनर क्लब” के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा “नील”

हिन्‍दी दिवस पर पीएमश्री अयोध्या अग्रवाल सनातन धर्म उच्च विद्यालय बड़कागांव में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना  

राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद

हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!