राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए “सीवान ब्लड डोनर क्लब” के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा “नील”
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आज अयोध्या की पावन नगरी श्रीराम जन्मभूमि पर राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2025 का भव्य आयोजन रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन, अयोध्या (उ.प्र.) द्वारा किया गया।
इस विराट समारोह में पूरे भारतवर्ष के रक्तवीरों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सिवान, बिहार की सबसे पुरानी रक्तदान संस्था “सीवान ब्लड डोनर क्लब” के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश वर्मा “नील” जी को उनकी 32 वर्षों की निरंतर रक्तदान एवं समाज सेवा की अद्वितीय यात्रा हेतु अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। श्री नील को यह सम्मान डॉ. अंजू सिंह जी एवं प्रबंधक राजेश चौबे जी के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया। पूरे देश से आए रक्तवीरों के इस अद्भुत संगम का साक्षी बना दर्शन नगर, H R Palace, अयोध्या।
इसके लिए श्री नील ने रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या के संस्थापक आकाश गुप्ता जी को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार प्रगट किया, जिन्होंने इस अद्वितीय आयोजन से सेवा पथ पर चलने वाले सभी रक्तदाताओं को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी।
यह भी पढ़े
जन सुराज का जन संपर्क रथ हुआ रवाना
राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज से फंदे से लटका शव बरामद
हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु तारा स्कूल में एक संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
निर्माता निर्देशक रंजीत महापात्र ने आलोक कुमार के गाए गानों की शूटिंग पूरी की