बिहार  के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

बिहार  के बेगूसराय-छपरा सहित 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

रविवार  पूर्वा फालुग्‍नी नक्षत्र चढ़ने के बाद से  बिहार का मौसम अचानक से बदल गया है।  पटना, गया और जहानाबाद सहित पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे राजधानी में अचानक अंधेरा छा गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। गरज-चमक के साथ-साथ बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। आज सोमवार 15 सितंबर को राज्य चार जिलों में बहुत भारी बारिश और अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम ने अपना मिजाज बदला है। इसके चलते बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। आज राज्य के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना है।

बिहार के किन जिलों में भारी और अति भारी वर्षा?

मौसम विभाग ने बिहार के चार जिलों सारण (छपरा), समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया में अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज और दक्षिण बिहार के पटना, भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान तेज हवाएं चलेंगी। बिजली गिरने का खतरा है। ऐसे में लोग खुले में जाने से बचें।

यह भी पढ़े

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर पूरी तरह रोक लगाने से इनकार कर दिया,क्यों?

हिन्दी की महती महिमा अद्भुत एवं अपरंपार है

एकमा व आसपास के क्षेत्र में जिउतिया व्रत का अनुष्ठान कर माताओं ने पुत्रों के लिए मांगी लंबी उम्र, संपन्‍न

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत

दारौंदा विधानसभा में एनडीए का कार्यकर्ता सम्‍मेलन  मंगलवार को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!