“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की हर किसी ने की प्रशंसा:
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):
विगत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं से जुड़े स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा भी अपने स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त बनाने के साथ साथ संस्था द्वारा यक्ष्मा मरीजों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और इसके मूल में स्वस्थ नागरिक हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री की अतिमहत्वपूर्ण योजनाएं आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत और टीबी मुक्त भारत अभियान वर्तमान समय में अपना असर दिखा रही हैं। इस अवसर पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा बड़ी संख्या में गोद लिए गए क्षय रोगियों (टीबी मरीजों) के बीच पोषण पोटली का वितरण ऊर्जा मंत्री के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि विभागीय स्तर पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस का उत्सव था, बल्कि समाज में सेवा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी था। आज टीबी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को पोषण पोटली देकर हम न सिर्फ उन्हें स्वास्थ्य लाभ की ओर अग्रसर कर रहे हैं, बल्कि उनके आत्मबल को भी बढ़ा रहे हैं। इस अभियान के तहत रक्तदान को भी प्रमुखता दिया गया है। जिसके तहत पखवाड़े के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, सांसद सीमा द्विवेदी, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, एसपी डॉ कोस्तुंभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सह निफा जैसी प्रसिद्ध संस्था की प्रदेश संरक्षिका महारानी डॉ अंजू सिंह, बीएसए गोरखनाथ पटेल, शिक्षिका अंकिता सिंह, नेहा सिंह, सौम्या सिंह, सद्दाम सिद्दीकी और सत्यजीत मौर्य सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, समाजसेवी संस्थाएं और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
छपरा की छह छात्राएं मुजफ्फरपुर में प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में लेंगी भाग
रघुनाथपुर में बकरी चरा रही दो महिलाओं पर गिरा आकाशीय बिजली, एक की मौत दुसरी गंभीर
अब पंजाब में काम नहीं करना है-प्रवासी मजदूर
क्या सऊदी अरब एवं पाक के बीच हुए समझौता चिंता की बात है?
पाक करतूत की कश्मीरी ने खोली पोल
अब पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण होगी-चुनाव आयोग
एसएसपी सारण ने नगर थाना का औचक निरीक्षण कर लंबित कांडो की किया समीक्षा