
बगौरा में हुआ कई सड़कों का शिलान्यास।
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सिवान (बिहार).
सिवान जिला के दारौंदा विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह दारौंदा प्रखण्ड में विकास की रफ़्तार को एक कदम और तेज करने के क्रम में बुधवार को दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में कई सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।
बगौरा शिव मोड़ से कोड़र तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, बगौरा PMGSY रोड़ से पासी टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, बगौरा पासी टोला से शुभावती देवी के घर से होते हुए चौबाह स्थान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
कोड़र जलेश्वर सिंह के घर से कोड़र –डोहर सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ।
L044 NH–85 से मछौती तक सड़क कार्य का शिलान्यास, धानाडीह मोड़ से हड़सर पश्चिम तक, सड़क कार्य का शिलान्यास, पश्चिमी हड़सर से हरिजन टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, दरौंदा से शेखपुरवा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, सिवान –छपरा मुख्य पथ में प्राइवेट कॉन्वेंट के पास से दरौंदा गांव तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
विधयाक ब्यास सिंह ने कहा कि दारौंदा क्षेत्र में सबसे अधिक सड़कों का जाल बिछाया हूँ, विकास ही मेरा लक्ष्य हैं।इस अवसर पर सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।