बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
कहा- निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
23 सितंबर की देर शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत तीनबटिया रोड के पास प्रिया मोटर गैरेज में फायरिंग हुई थी। इस मामले में चार युवकों की गिरफ्तारी मामले ने तूल पकड़ लिया है। पकड़े गए युवकों के समर्थन में ग्रामीणों ने आज गढ़पुरा-हसनपुर सड़क को मालीपुर सुंदरवन चौक के पास करीब ढ़ाई घंटे जाम रखा।इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की है। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि 23 सितंबर की शाम छौड़ाही थाना क्षेत्र के सांवत पंचायत के तीनबटिया रोड के प्रिया मोटर गैरेज में अपराधियों ने अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
घटना के बाद छौड़ाही थाना की पुलिस हरेरामपुर गांव के पास गाड़ी चेक कर रही थी।इसी दौरान मालीपुर के कुछ युवक बाइक से घर लौट रहा था। बाइक पर ट्रिपल लोडिंग देखकर पुलिस ने रोकना चाहा तो सभी भागने लगे। भागने के दौरान एक बाइक मंदिर के नजदीक एक्सीडेंट कर गया। जबकि, दूसरे बाइक पर सवार युवक भाग गए। बाद में पुलिस ने एक्सीडेंट हुए बाइक के आधार पर मालीपुर के रहने वाले सुनील कुमार, रुपेश कुमार, राजकुमार साह, व अजय साह को गिरफ्तार कर लिया। गोलीबारी की घटना में सभी को जेल भेज दिया गया है।
हेलमेट नहीं रहने के कारण रोका था संजय साह, शंभू साह, रीना देवी, बैजू महतो, लक्ष्मी महतो व अरविंद यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि सभी युवक डुमरी गांव से घर लौट रहे थे। एक बाइक पर तीन और दूसरे बाइक पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने रुकने के लिए कहा तो ट्रिपल लोडिंग व हेलमेट नहीं रहने के कारण डर से बाइक नहीं रोका था।पुलिस निर्दोष लोगों को जेल भेजकर वास्तविक अपराधियों को बचा रही है। पुलिस ने सभी को उसके घर से गिरफ्तार किया है, उस समय किसी के घर में हथियार बरामद नहीं हुआ था। बाद में पुलिस ने हथियार के साथ जेल भेजा गया है।
मंझौल डीएसपी ने सभी के साथ बेरहमी से मारपीट किया है। आवेदन डीएम और एसपी को भेजा जाएगा सड़क जाम की सूचना पर गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन लोग युवकों को रिहा करने पर डटे हुए थे। बाद में बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ व डीएसपी कुंदन कुमार ने मौके पर पहुंच कर निर्दोष को दोष मुक्त करने का आश्वासन लेकर सड़क जाम समाप्त कराया है। एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि लोगों की ओर से दिया गया। आवेदन डीएम और एसपी को भेजा जाएगा।
आर्म्स एक्ट मामले में अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक वारंटी अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दशरथपुर निवासी गुलशन कुमार के रूप में हुई है। वह चंद्रेव पासवान का पुत्र है।मंसूरचक थाना के थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ मंसूरचक थाना कांड संख्या 39/22 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बेगूसराय न्यायालय में पेश किया। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़े
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार
पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार