देश के साथ साथ आज बिहार में भी कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनडीय ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पुल का किया उदघाटन – अरबिंद मेनन

देश के साथ साथ आज बिहार में भी कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनडीय ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पुल का किया उदघाटन – अरबिंद मेनन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

सीवान भाजपा कार्यालय पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के अध्यक्षता मे एक अहम् बैठक की गई.। कार्यक्रम मे मुख्यरूप से भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरबिंद मेनन ने कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की देश के साथ साथ आज बिहार में भी कनेक्टिविटी में सुधार की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप एनडीय ने बेगूसराय जिले में गंगा नदी पर बने ₹1,870 करोड़ की लागत वाले औंटा सिमरिया छह लेन पुल का उद्घाटन किया । ये पुल एशिया का दूसरा सबसे चौड़ा (34 मीटर) मल्टी -स्पैन एक्स्ट्रा डोज केबल-स्टेंड रिवर ब्रिज है।

● 29947.91 करोड़ रुपए की लागत से औरंगाबाद के नबी नगर में 2400 मेगा वाट का देश में दूसरा सबसे बड़ा पॉवर प्लांट बन रहा है। प्रधानमंत्री जी के हाथों बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन हो चुका है। यह बिहार को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा प्रधानमंत्री जी ने स्वयं आकर पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया , बिहार को दरभंगा एयरपोर्ट दिया । आज पूर्णिया एयरपोर्ट भी तैयार है और बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। उड़ान योजना के तहत बिहार में 6 हवाई अड्डों का भी निर्माण हो रहा है।

प्रधानमंत्री जी ने स्वयं आकर नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन कर बिहार की समृद्ध शैक्षिक धरोहर को पुनर्जीवित करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। जिस मखाना की पहचान पहले मिथिला तक सीमित थी , उसे प्रधानमंत्री जी ने GI टैग दिया , वैश्विक बाज़ार से जोड़ा और इस साल के बजट में मखाना बोर्ड के स्थापना की घोषणा भी हुई है। मखाना प्रोसेसिंग से 5 लाख लोगों को जीविकोपार्जन मिलेगा। प्रधानमंत्री जी ने मुजफ्फरपुर में 570 करोड़ की लागत से बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का 22 अगस्त को ही उद्घाटन किया है। बिहार में कैंसर के इलाज के लिए ये मिल का पत्थर साबित होगा ।

कार्यक्रम मे आगे सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद कौशाम्बी श्री बिनोद सोनकर ने कहा की प्रधानमंत्री जी राजनीतिक शुचिता और नैतिकता की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। अभी संसद में जो बिल लाया गया है, उससे भ्रष्टाचारी जेल भी जाएगा और उसकी कुर्सी भी जाएगी । इस भ्रष्टाचार विरोधी कानून के दायरे से न पीएम बचेंगे, न ही किसी प्रदेश का सीएम और मंत्री बच पाएँगे। लेकिन भ्रष्टाचार की लंबी लिस्ट वाले इंडी गठबंधन वाले इसका विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने बिहार में वर्ष 2024 तक 13 ग्रीन फील् एक्सप्रेसवे और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को पूरा करने के लिए ₹3 लाख करोड़ आवंटित किया हैं।

पटना मेट्रो , बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे, महात्मा गांधी सेतु समानांतर पुल, पटना -पूर्णिया एक्सप्रेसवे, पटना -आरा -सासाराम एक्सप्रेसवे, पटना -कोलकाता एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया इत्यादि कार्य किये जा रहे है। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा की बिपक्ष के लोग बिहार के लोगो को भरमानें का कार्य करेंगे। लेकिन बिहार की धरती प्रधानमंत्री जी के माँ को गाली देने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। आने वाले चुनाव में बिहर की जनता इसका जवाब देगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव,अभिमन्यु कुमार सिंह,   अरविंद भदौरिया, धनंजय सिंह, देवेंद्र गुप्ता भाजपा मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक मुकेश कुमार बंटी, सत्यम सिंह सोनू, अनुरंजन मिश्रा, हरेंद्र कुशवाहा,राजेश श्रीवास्तव,आभा देवी उमाशंकर सिंह पंकज सिंह अजीत कुमार शेर खान सौरव कुशवाहा चीकू जी महाराज इत्यादि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

अररिया में पत्रकार पर हमला, 3 दांत टूटे:3 बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल-पर्स लूटा

समस्तीपुर में मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या, विक्रम गिरी मर्डर केस में थे आरोपी

सीवान की खबरें : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

रघुनाथपुर : शहीद भगत सिंह संस्थान ने मनाया 25वां स्थापना दिवस, तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!