मढ़ौरा में जदयू का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यकर्ताओं के भीड़ ने तोड़ा सारा रिकार्ड
राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने समर्थकों के साथ थामा जदयू का दामन, मचा हाहाकार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इस्लामिया हाई स्कूल ओल्हनपुर खेल मैदान परिसर में शनिवार को जदयू का मिलन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की,जबकि मंच संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज परवेज ने किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी,सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास तथा पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुर्तुजा अली कैसर मौजूद थे.सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलयाबी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को हर गांव और मोहल्ले तक पहुंचाने का काम किया है.
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में जो सुधार हुआ है, वह जदयू सरकार की उपलब्धि है. विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम करता है,पहले भी उनलोगों ने कोई विकास का कोई काम नहीं किया.जबकि जदयू जनता के विश्वास पर खरा उतर रही है,फिर से 2025 फिर से नीतीश का नारा लगाया गया,साथ अल्पसंख्यक के विकास के लिए ही नीतीश कुमार ने काम किया है,उन्होंने अल्पसंख्यकको को एकजुट रहने का आह्वान किया.वहीं सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद अफजल अब्बास ने अपने संबोधन में कहा कि जदयू हमेशा से सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है.नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शांति, सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया है.मढ़ौरा की जनता का विश्वास दिखाता है कि आने वाला समय भी जदयू का है.वहीं पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुर्तुजा अली कैसर ने कहा राजद की राजनीति सिर्फ जात-पात और परिवारवाद तक सीमित है. जनता अब इनसे ऊब चुकी है.जदयू में शामिल हो रहे नए साथियों से पार्टी और भी मजबूत होगी और आने वाले चुनाव में इसका असर साफ दिखेगा.वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मढ़ौरा विधानसभा में आज का यह कार्यक्रम इस बात का संकेत है कि लोग बदलाव चाहते हैं.जनता इस बार मन बनाली है सभी एक साथ लेकर चलेंगे.
वहीं यहां बताते चले कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों राजद समर्थक कार्यकर्ता ने राजद छोड़कर जदयू का दामन थामा है.नीतीश कुमार का विकास मॉडल ही बिहार की असली पहचान बनेगा. नेताओं के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से आए नए साथियों का स्वागत किया गया और संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया.
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार, मो. रकीब, प्रखंड अध्यक्ष गामा सिंह एवं अनिल सिंह, नियामुल हक खान, शमीम खान, इंजीनियर प्रभास शंकर, साबिर खान, दीपक सिंह, कुसुम देवी, शकीला बानो, जमशेद खान, आशिफ, अमीर खान, अफसर खान, दाऊद खान, सोनू आलम एवं चांदनी कुशवाहा ,असरफ अली , रेयाजुद्दीन मंसूरी , भोला कुरैशी ,डब्लू कुरैशी ,सहित बड़ी संख्या में जदयू नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
अररिया में पत्रकार पर हमला, 3 दांत टूटे:3 बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल-पर्स लूटा
समस्तीपुर में मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या, विक्रम गिरी मर्डर केस में थे आरोपी
सीवान की खबरें : दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित